ऑटो रिक्शा में सोने की चेन और रुपयों से भरा पर्स चुराया
दो औरतों को भी बिठाया था ऑटो में, चालक पर भी शक
जयपुर
Published: April 20, 2022 01:35:21 pm
शहर में ठगी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी ठगी की वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रही हैं। बदमाश अब कुछ ऑटो चालकों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे रहे है। इसके चलते पीड़ित को बिठा लेते है और जेबतराश भी ऑटो में बैठा रहता है। पैसा कम देने की वजह से सवारी इसका विरोध नहीं करती है और ठगी का शिकार हो जाती हैं।
गांधी नगर थाना इलाके मं ऑटो से जा रही महिला के बैग से छोटा पर्स पार हो गया। पर्स में सोने की चेन और रुपए रखे हुए थे। पुलिस के मुताबिक इस संबंध में मधु शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 18 अप्रेल को वह रामबाग से बाहर एक ऑटो में बैठकर गांधी नगर जा रही थी। ऑटो में पहले से दो औरते बैठी हुई थी। एक व्यक्ति भी ऑटो से रामबाग में उतरा था। थोड़ी दूर चलने के बाद वही व्यक्ति फिर वापस ऑटो में बैठ गया। मधु का कहना है कि जब उसने ऑटो चालक से और सवारी बिठाने के लिए कहा तो मना कर दिया। थोड़ी दूर आगे चलने के बाद दोनों औरते चिल्लाने लगी कि हमें तो पीछे ही जाना था। आगे नहीं जाएंगे। इस पर ऑटो वाले ने मधु से नीचे उतरने को कहा तो उसने कहा कि आप पहले मुझे गांधी नगर छोड़कर आओ उसके बाद इन्हें छोड़ना। लेकिन ऑटो चालक ने उन्हें सोढानी स्वीट्स पर उतार दिया। इस पर वह दूसरा ऑटो करके घर पहुंची और अपना बैग संभाला तो उसमें रखा पर्स गायब था। इस संबंध में पीड़िता ने चालक और दो औरतों पर शक जताया हैं।

ऑटो रिक्शा में सोने की चेन और रुपयों से भरा पर्स चुराया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
