scriptदो माह में पांच हजार रुपए उछला सोना | Gold jumped in five thousand rupees in two months | Patrika News

दो माह में पांच हजार रुपए उछला सोना

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2020 12:52:11 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

44 हजार के पार

jaipur

दो माह में पांच हजार रुपए उछला सोना

जयपुर. कोरोना वायरस ‘कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण विदेशों में सोमवार को सोने में ढाई प्रतिशत से अधिक का उछाल रहा, जिससे घरेलू बाजार में सोना स्टैडर्ड 400 रुपए चढ़कर 44,180 रुपए प्रति दस ग्राम के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार में यह लगातार दूसरा दिन है जब सोने में बड़ा उछाल देखा गया है। वहीं चांदी हाजिर 300 रुपए बढ़कर 50,100 रुपए प्रति किलो ग्राम रही। जेवराती सोना भी 400 रुपए की तेजी लेकर 42 हजार रुपए प्रति दस ग्राम रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर आज 38.05 डॉलर की छलांग लगाकर 1,681.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रेल का अमरीकी सोना वायदा भी 36.7 डॉलर की बढ़त में 1,685.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस से वैश्विक अर्थव्यवस्था को 0.1 प्रतिशत के अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमान के बाद निवेशक पूंजी बाजार में बिकवाली कर रहे हैं।
सोना स्टैंडर्ड कीमत (10 ग्रा.)
19 दिसंबर 39000
28 दिसंबर 40000
4 जनवरी 41000
1 फरवरी 42000
21 फरवरी 43150
2४ फरवरी 44180

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो