scriptतेजी से ठहरा सराफा बाजार…खरीदारों ने बनाई दूरी | gold price | Patrika News

तेजी से ठहरा सराफा बाजार…खरीदारों ने बनाई दूरी

locationजयपुरPublished: Aug 29, 2019 09:54:13 am

Submitted by:

KAMLESH AGARWAL

विदेशों में रही बड़ी तेजी और स्थानीय स्तर पर त्यौहारी तैयारियों के चलते सोने और चांदी के दामों में तेजी का रूख बना हुआ है इसकी वजह से खरीदार और विक्रेता दोनों खासे परेशान हैं। जहां तेजी के चलते खरीदारों ने बाजार से दूरी बना ली है वहीं विक्रेता भी बाजार के रूख को समझ नहीं पा रहे हैं और त्यौहारी माल तैयार करवाने में हिचक रहे हैं। आज सोने के प्रतिदस ग्राम भाव 39950 रूपए पर स्थिर बने हुए हैं वहीं चांदी भी कभी भी पचास हजार रुपए किलो के आंकड़े को छू सकती है।

gold
जयपुर।


विदेशों में रही बड़ी तेजी और स्थानीय स्तर पर त्यौहारी तैयारियों के चलते सोने और चांदी के दामों में तेजी का रूख बना हुआ है इसकी वजह से खरीदार और विक्रेता दोनों खासे परेशान हैं। जहां तेजी के चलते खरीदारों ने बाजार से दूरी बना ली है वहीं विक्रेता भी बाजार के रूख को समझ नहीं पा रहे हैं और त्यौहारी माल तैयार करवाने में हिचक रहे हैं। आज सोने के प्रतिदस ग्राम भाव 39950 रूपए पर स्थिर बने हुए हैं वहीं चांदी भी कभी भी पचास हजार रुपए किलो के आंकड़े को छू सकती है।
सोना हुआ तेज
इस सप्ताह की शुरूआत में सोने के प्रतिदस ग्राम भाव 40 हजार रूपए तक पहुंच गए थे आज भी बाजार में सोने के प्रतिदस ग्राम इसी के करीबन बने हुए है आज सर्राफा बाजार में में प्रति दसग्राम भाव 39950 रूप्ए बोले जा रहे हैं जहां तक जेवराती सोने की बात है उसके भाव 37500 रूपए प्रतिदस ग्राम बोले जा रहे हैं।
तीन साल बाद चांदी में बड़ी तेजी

चाँदी में यह 01 जुलाई 2016 के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। सफेद धातु 01 जुलाई 2016 को 2,220 रुपए मजबूत हुई थी। चांदी वायदा भी 1,290 रुपए की बढ़त में 46,415 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। जिसकी वजह से जयपुर के सर्राफा बाजार में चांदी के प्रतिकिलो भाव 48500 रुपए तक पहुंच गए हैं जो इस साल के सबसे तेज भाव है माना जा रहा है कि इस कारोबारी सीजन में चांदी पचास हजार रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच जाएगी।
विदेशी बाजार में भी तेज

लंदन एवं न्यूयॉर्क के बाजार में चांदी में साढ़े चार फीसदी की तेजी रही और एक समय यह 18.34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी। बुधवार को चांदी हाजिर 0.10 डॉलर चमककर 18.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। विदेशों में सोना हाजिर मंगलवार को एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा और बीच कारोबार में 1,554.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जो छह साल का उच्चतम स्तर है। बुधवार को यह 0.65 डॉलर की गिरावट में 1,541.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
खरीदार विक्रेता परेशान
बाजार में सोने और चांदी के दामों में तेजी की वजह से खरीदार और विक्रेता दोनों परेशान है अक्टूअर और नवंबर में त्यौहारी और वैवाहिक दोनों की जमकर खरीदारी होती है जिसके लिए दुकानदार अभी से तैयारी शुरू कर देते है। लेकिन तेजी की वजह से दुकानदार माल तैयार करवाने से हिचक रहे हैं वहीं खरीददार भी बाजार में जानकारी जरूर ले रहे हैं लेकिन खरीदारी नहीं कर रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो