scriptसोना 400 रुपए टूटा, चांदी 1300 रुपए कमजोर | gold price down | Patrika News

सोना 400 रुपए टूटा, चांदी 1300 रुपए कमजोर

locationजयपुरPublished: Nov 09, 2019 12:38:54 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

चांदी 1300 रुपए लुढ़ककर 45,850 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी

jaipur

सोना 400 रुपए टूटा, चांदी 1300 रुपए कमजोर

जयपुर. विदेशी बाजारों में गिरावट के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना स्टैंडर्ड 400 रुपए टूटकर 39,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक उठाव कम रहने से चांदी भी 1300 रुपए लुढ़ककर 45,850 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी, जो पांच सप्ताह से अधिक का निचला स्तर है। दोनों कीमती धातुओं में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है। जेवराती सोना भी 400 रुपए फिसलकर 36900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। विदेशी बाजारों में सोना 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,468.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। भाव इस प्रकार रहे: सोना स्टैंडर्ड 39200, जेवराती 36900 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी रिफाइनरी 45350 रुपए और चांदी हाजिर 45850 रुपए प्रति दस ग्राम।
विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर समझौता होने की उम्मीद से पीली धातु दबाव में है। इस कारण मौजूदा सप्ताह में इसमें ढाई साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि पहले चरण का समझौता होने के बाद अमेरिका और चीन सीमा शुल्क में की गयी कटौती वापस ले सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.10 डॉलर की नरमी के साथ 16.97 डॉलर प्रति औंस पर रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो