सोने पर आयात शुल्क में बड़ी वृद्धि के बाद इसकी कीमतों में आगे भी तेजी जारी रहेगी। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि एमसीएक्स पर सोना 53 हजार से भी ऊपर जा सकता है। पहले इसमें 2000 रुपए तक तेजी का अनुमान था, लेकिन ऐसा लगता है कि सोने की कीमत 3 हजार रुपए तक बढ़ जाएगी। फिजिकल सोने की कीमत में उछाल की वजह से गोल्ड ईटीएफ का निवेश घट रहा है।
सोने की कीमतों पर अभी कुछ समय तक दबाव बने रहने की उम्मीद है। सरकार की ओर से आयात शुल्क बढ़ाने के फैसले के बाद बाजार में एक असुरक्षा का माहौल बना है। आशंका जताई जा रही है कि आयात शुल्क बढ़ाने से सोने की कालाबाजारी बढ़ सकती है। बता दें कि भारतीय बाजार में सोने की कीमत दुनिया के बाजारों में सोने की कीमत और आयात शुल्क के अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपए के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती है। ज्वैलर्स भी सरकार से सोने के आयात शुल्क में बढ़ोतरी पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि कृषि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2.5 फीसदी डवलपमेंट सेस सहित सोने पर आयात शुल्क को बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने के सरकार के फैसले का आभूषण व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। आयात शुल्क में वृद्धि से सोने की तस्करी काफी हद तक बढ़ने की आशंका है। नतीजतन, सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो सकता है।