जयपुरPublished: Dec 27, 2021 11:42:20 am
Vinod Chauhan
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रीभार बढ़ने के साथ ही सोना तस्करी का खेल भी तेजी से बढ़ रहा है।
विनोद सिंह चौहान
जयपुर। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रीभार बढ़ने के साथ ही सोना तस्करी का खेल भी तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी बात यह है कि तस्करों ने कोरोनाकाल को ही ढाल बना लिया, तभी तो हवाई अड्डे पर सोना तस्करी के मामलों में पिछले सालों से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस साल तस्करी के 24 मामले पकड़े जा चुके हैं। इसमें एक मामला हेरोइन तस्करी से जुड़ा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जयपुर हवाई अड्डे पर हर 15 दिन के भीतर तस्करी का खेल पकड़ा जा रहा है। इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि कितने ही मामलों में तस्कर अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर काम रहे होंगे।