Jaipur Flats Scheme: जयपुर। राजस्थान में घर खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए यह समय किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। राज्य सरकार की दो प्रमुख संस्थाएं राजस्थान आवासन मंडल और जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) किफायती दामों पर फ्लैट्स और भूखण्ड प्रदान कर रही हैं। आवेदकों के लिए ध्यान देने योग्य बात यह है कि आवासन मंडल की योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज 11 जून है, जबकि जेडीए की योजनाओं में आवेदन कल 12 जून तक किया जा सकता है।
राजस्थान आवासन मंडल द्वारा जयपुर, बारां, बूंदी और धौलपुर जैसे शहरों में मध्यम और निम्न आय वर्ग के लिए सुविधा-संपन्न फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दिए जा रहे हैं।
जयपुर में दो प्रमुख लोकेशन:
गंगा अपार्टमेंट, प्रतापनगर: 80 फ्लैट्स
गुलमोहर अपार्टमेंट, मानसरोवर: 160 फ्लैट्स
सुविधाएं: डबल पार्किंग, चौड़ी सड़कें, पार्क व सामुदायिक स्थल।
अन्य शहरों में योजनाएं:
गजनपुरा (बारां)
लाखेरी (बूंदी)
बाड़ी रोड (धौलपुर)
जेडीए की तीन बड़ी सस्ती आवासीय योजनाएं भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं, जिनमें कुल 765 भूखण्ड उपलब्ध हैं। कल यानी 12 जून इन योजनाओं में आवेदन का अंतिम दिन है।
गंगा विहार योजना: 233 भूखण्ड, 9525 आवेदन
यमुना विहार योजना: 232 भूखण्ड, 7495 आवेदन
सरस्वती विहार योजना: 300 भूखण्ड, 15759 आवेदन (सबसे अधिक)
कुल आवेदन: 32,779
आज और कल ही आवेदन प्रक्रिया का अंतिम अवसर
अगर आप जयपुर या अन्य जिलों में किफायती और आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास या भूखण्ड की तलाश कर रहे हैं, तो यह समय चूकने जैसा नहीं है। आज और कल ही आवेदन प्रक्रिया का अंतिम अवसर है। अपने सपनों का घर पाने के लिए तुरंत आवेदन करें।
Published on:
11 Jun 2025 10:25 am