राजधानी जयपुर में सिटी बसों का संचालन करने वाली जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज (JCTSL) अब अपने बेड़े में 300 सीएनजी बसों को भी शामिल करने जा रही है। सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में यह फैसला किया गया। जेसीटीएसएल के अध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एमडी पुरुषोत्तम शर्मा सहित यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए। अब जेसीटीएसएल की ओर से यह प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि जयपुर जेसीटीएसएल के बेड़े में अभी 200 बसों का संचालन किया जा रहा है। शहर की आबादी के हिसाब से बसों की संख्या बहुत कम है। इसके अलावा इनमें 100 बसें 2025 तक कंडम होने जा रही हैं।
जेसीटीएसएल में 300 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करने की घोषणा सरकार ने बजट में कर रखी है। इसकी मंजूरी वित्त विभाग की ओर से दे दी गई है। जेसीटीएसएल की ओर से इसकी प्रक्रिया शुरू की जा रही है।