scriptपीएफ का पैसा निकालना हुआ और भी आसान, यूएनए पोर्टल पर जुड़ी एक नई सुविधा | Good news for Employees:EPFO New feature allows Employees to Exit Fund | Patrika News

पीएफ का पैसा निकालना हुआ और भी आसान, यूएनए पोर्टल पर जुड़ी एक नई सुविधा

locationजयपुरPublished: Jan 24, 2020 02:04:39 pm

Submitted by:

dinesh

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) ने फंड से पैसा निकालने या हस्तांतरण करना और आसान बना दिया है। इसके लिए ईपीएफओ ( EPFO ) ने नया फीचर लेकर आया है…

epfo.jpg
जयपुर/नई दिल्ली। वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) ने फंड से पैसा निकालने या हस्तांतरण करना और आसान बना दिया है। इसके लिए ईपीएफओ ( EPFO ) ने नया फीचर लेकर आया है।
दरअसल, अधिकांश ऐसे मामले है, जिनमें ईपीएफओ सिस्टम में कंपनी छोडऩे की तारीख नहीं होने से फंड निकालना या ट्रांसफर करना ( Fund Transfer ) अटका रहता था। अब भविष्य निधि संगठन ने इस समस्या का समाधान यूनिफाइड पोर्टल (यूएनए पोर्टल) पर एक नई सुविधा शुरू कर निकाला है। इस सुविधा के तहत कर्मचारी पिछली कंपनी छोडऩे की तारीख खुद अपडेट कर सकता है। अभी तक नियोक्ता के पास कर्मचारी के कंपनी जॉइन करने और छोडऩे की तारीख डालने या अपडेट करने का अधिकार था।
यह भी पढ़ें

पति 6 बार विधायक तो पत्नी 6 बार सरपंच, हर बार निर्विरोध सरपंच चुनी जाती है भीखीदेवी

कई बार कर्मचारी अपने रिकॉर्ड में कर्मचारी की कंपनी छोडऩे की तारीख अपडेट नहीं करते थे या कर्मचारी पहले जहां काम करते थे, वह कंपनी बंद हो गई। यदि कंपनी छोडऩे की तारीख नहीं दर्ज है, तो पीएफ पैसा निकालने और ट्रांसफर करने समेत अन्य क्लेम में देरी होगी।
यह भी पढ़ें

बिना कार्ड के एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे, इस बैंक ने की नई शुरुआत

कैसे अपडेट करें
पहला चरण: ईपीएफओ पोर्टल पर जाएं और अपने यूएएन और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें।
दूसरा चरण: ‘प्रबंधन’ पर जाएं ‘मार्क एक्जिट’ पर क्लिक करें। ‘एम्प्लॉयमेंट चुनें’ ड्रॉपडाउन कर यूएएन से जुड़े पिछले पीएफ खाते की संख्या का चयन करें।
तीसरा चरण: कारण और तारीख दर्ज करें।
चौथा चरण: ओटीपी के लिए अनुरोध करें, जो आपके आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
पांचवां चरण: ओटीपी दर्ज करने के बाद अनुरोध सबमिट करें।
याद रखें कि एक बार अपडेट करने के बाद निकास तिथि को नहीं बदला जा सकता है, इसलिए सावधानी पूर्वक इसमें बदलाव करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो