scriptउत्तर पश्चिम रेलवे ने कुलियों की दरें बदली, पूर्व में जून 2015 में हुई थीं संशोधित | Good News For Indian railway coolies | Patrika News

उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुलियों की दरें बदली, पूर्व में जून 2015 में हुई थीं संशोधित

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2018 12:15:11 pm

Submitted by:

santosh

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों पर माल ढुलाई के लिए लाइसेंस प्राप्त कुलियों की निर्धारित दरों में परिवर्तन किया है।

 Indian railway
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों पर माल ढुलाई के लिए लाइसेंस प्राप्त कुलियों की निर्धारित दरों में परिवर्तन किया है। रेलवे के अनुसार वर्तमान में कुलियों की ढुलाई दरों को तर्क संगत बनाने के लिये नई दरें निर्धारित की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मण्डलों के स्टेशनों को तीन श्रेणियों बड़े, मध्यमएवं छोटे स्टेशनों में बांट कर दरें निर्धारित की गई है। जयपुर, जोधपुर अजमेर एवं बीकानेर मंडलों के स्टेशनों को निम्नानुसार वर्गीकृत एवं कुलियों की दरें निर्धारित की गई है। यदि कोई भी लाइसेंसी कुली यात्रियों से निर्धारित दरों से अधिक मांग करता है तो उसके बैज नं सहित सम्बन्धित स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक/प्रबन्धक को शिकायत की जा सकती है।
मंडल
बडे स्टेशन
मध्यम स्टेशन
छोटे स्टेशन
अजमेर मंडल
अजमेर, आबूरोड, भीलवाडा, फालना, उदयपुर सिटी

ब्यावर, मारवाड जं.,
अन्य सभी स्टेशन

बीकानेर मंडल
बीकानेर, हिसार, श्रीगंगानगर
सिरसा, भिवानी, हनुमानगढ, लालगढ, सूरतगढ

अन्य सभी स्टेशन
जयपुर मंडल
जयपुर, अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर-जयपुर, रेवाडी
दौसा, किषनगढ, दुर्गापुरा, फुलेरा
अन्य सभी स्टेशन

जोधपुर मंडल
जोधपुर, जैसलमेर ,
नागौर, पाली-मारवाड बाडमेर, भगत की कोठी, मेड़ता रोड

अन्य सभी स्टेशन

कुलियों की दरें
– सिर पर ढोने के लिए प्रति फेरा दरें बडे स्टेशन पर 70 रूपए, मध्यम स्टेशन पर 60 रूपए एवं अन्य छोटे स्टेशनों पर 50 रूपये निर्धारित।
– दोपहिया वाहन पर 120 माह तक माल ढुलाई के लिए प्रति फेरा दरें बडे स्टेशन पर 70 रूपए, मध्यम स्टेशन पर 70 रूपए एवं अन्य छोटे स्टेशनों पर 50 रूपये निर्धारित।
– चोपहिया वाहन पर 120 से ज्यादा माल ढुलाई के लिए प्रति फेरा दरें बडे स्टेशन पर 70 रूपए, मध्यम स्टेशन पर 70 रूपए एवं अन्य छोटे स्टेशनों पर 50 रूपए
वृद्ध, असहाय एवं रोगियों को दुपहिया चेयर अथवा स्ट्रेचर की दरें
वृद्ध जब दो लोगों की ओर से ले जाया जाए त तो बडे स्टेशन पर 70 रूपए, मध्यम स्टेशन पर 70 रूपए एवं अन्य छोटे स्टेशनों पर 50 रुपए
वृद्ध जब चार लोगों की ओर से ले जाया जाए तो बडे स्टेशनों पर 120 रूपये, मध्यम स्टेशन पर 110 रूपये एवं अन्य छोटे स्टेशनों पर 70 रुपए
प्रतीक्षा शुल्क
प्रथम 30 मिनिट तक प्रतीक्षा शुल्क निशुल्क होगा। इसके बाद प्रत्येक 30 मिनट के लिए बडे स्टेशन पर 50 रूपए, मध्यम स्टेशन पर 50 रूपए एवं अन्य छोटे स्टेशनों पर 40 रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो