script

बीसलपुर से जयपुर टोंक और अजमेर के लिए अच्छी खबर…

locationजयपुरPublished: Sep 02, 2019 08:41:20 am

Submitted by:

KAMLESH AGARWAL

बीसलपुर में बंपर आवक के बाद अब जयपुर,टोंक और अजमेर के लिए अच्छी खबर है। जलदाय विभाग ने दोनों जिलों में पेयजल की सप्लाई को बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से दोनों जिलों के लोगों को राहत मिलने जा रही है। जयपुर शहर को तीस एमएलडी और अजमेर शहर के लिए बीस एमएलडी पानी की सप्लाई बढ़ाई गई है।

Bisalpur Dam full

bisalpur dam

जयपुर


बीसलपुर में बंपर आवक के बाद अब जयपुर,टोंक और अजमेर के लिए अच्छी खबर है। जलदाय विभाग ने दोनों जिलों में पेयजल की सप्लाई को बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से दोनों जिलों के लोगों को राहत मिलने जा रही है। जयपुर शहर को तीस एमएलडी और अजमेर शहर के लिए बीस एमएलडी पानी की सप्लाई बढ़ाई गई है।

जयपुर शहर में बीसलपुर बांध से पेयजल के लिए 360 एमएलडी पानी लिया जाने लगा है इस प्रकार 30 एमएलडी पानी बढने से सेवा स्तर 170 एलपीसीडी हो गया है। मानसून से पूर्व जयपुर शहर को बीसलपुर से 330 एमएलडी पानी ही दिया जा रहा था। इसके अतिरिक्त 590 नलकूपों से स्वच्छ जलाशयों में 99.00 एमएलडी पानी एकत्रित किया जा रहा है व पेयजल वितरण के अंतिम छोर एवं कम दवाब के क्षेत्रो में लगभग 1950 नलकूपों (150 एमएम व 200 एमएम व्यास ) से 107.00 एमएलडी पानी लिया जा रहा है। कुल मिलाकर मानसून पूर्व 536 एमएलडी पेयजल वितरण किया जा रहा था जिसे बढ़ाकर अब 566 एमएलडी किया गया है।
15 मिनट सप्लाई बढ़ी

रामनिवास बाग पम्पिंग स्टेशन से चारदीवारी क्षेत्र के लिये 12 एमएलडी पानी की बढोत्तरी की गई है। इससे चारदीवारी क्षेत्र में मोदी खाना विश्वेशवर जी, शरद, रामचन्द्र चौकड़ी, घाट चौकड़ी, गंगापोल, तोपखाना देश, हीदा की मोरी, तोपखाना हजूरी एवं बासबदनपुरा इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई के समय में 15 मिनट की बढोतरी हुई है। यहां अब एक घन्टे से सवा घन्टे तक पानी वितरित किया जा रहा है।
20 मिनट सप्लाई बढ़ी

मुरलीपुरा, झोटवाडा, जवाहर नगर, सिविल लाईन, श्याम नगर, स्वेज फार्म, महेश नगर, मालवीय नगर, जगतपुरा, ब्रह्मपुरी, बरकत नगर, हिम्मत नगर, प्रताप नगर, सांगानेर इत्यादि क्षेत्रो में भी बीसलपुर से पेयजल की मात्रा में बढोत्तरी करने से वितरण के समय में 20 मिनट की बढोतरी हुई है। यहां भी अब एक घन्टे से सवा घन्टे तक पानी वितरित किया जा रहा है।
जयपुर ग्रामीण में 30 एमएलडी ज्यादा पानी

जयपुर ग्रामीण में रविवार से बीसलपुर से पानी की मात्रा में 30 एमएलडी की वृद्धि की गई है। दूदू, फागी, बस्सी, चाकसू, फुलेरा एवं साम्भर आदि के लिए अब तक 60 एमएलडी पानी लिया जा रहा था, जो अब बढ़कर 90 एमएलडी हो गया है।
टोंक में 9 एमएलडी की वृद्धि
टोंक में अब तक 18 एमएलडी पानी बीसलपुर से दिया जा रहा था अब इसकी जगह पर 27 एमएलडी पानी बीसलपुर से टोंक को दिया जा रहा है।

अजमेर शहर में 48 घंटे में आपूर्ति
अजमेर शहर के 90 प्रतिशत क्षेत्र में अब 48 घंटे के अंतराल पर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था आरम्भ कर दी गई है। अजमेर में सिस्टम को स्टेबलाईज करते हुए पानी की सप्लाई में धीरे—धीरे बढ़ोतरी की गई है। अजमेर जिले के लिए रविवार को बीसलपुर से 20 एमएलडी की सप्लाई बढ़ाकर कुल 272 एमएलडी कर दी गई है। अजमेर शहर की सप्लाई बढ़ाकर 110 एमएलडी के स्थान पर 120 एमएलडी कर दी गई है। पहले अजमेर शहर में तीन से चार दिन में एक बार पानी सप्लाई किया जा रहा था।

ट्रेंडिंग वीडियो