scriptGood News : जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में हुआ बड़ा सुधार, पांच अंकों की मारी छलांग | Good News : Jaipur airport's ranking improved 22nd position to 17th | Patrika News

Good News : जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में हुआ बड़ा सुधार, पांच अंकों की मारी छलांग

locationजयपुरPublished: Aug 07, 2019 07:58:50 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

Jaipur Airport Ranking Improved : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से 2019 की दूसरी तिमाही की रेटिंग जारी, 22 वें स्थान से सुधार कर जयपुर एयरपोर्ट अब 17 वें स्थान पर

Jaipur Airport

Good News : जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में हुआ बड़ा सुधार, पांच अंकों की मारी छलांग

विकास जैन / जयपुर. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( Airport Authority of India) की ओर से की जाने वाली तिमाही रेटिंग के तहत 2019 की दूसरी तिमाही (अप्रेल से जून) के नतीजों में जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग ( Jaipur Airport Ranking ) 22 वें स्थान से 17 वें स्थान पर आ गई है।
हालांकि इस सुधरी हुई रैंक के बीच एयरपोर्ट पर निरीक्षण स्टाफ के व्यवहार और सुरक्षा व्यवस्था में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं एयरपोर्ट ने सर्वाधिक सुधार ( Jaipur Airport Ranking Improved ) साफ-सफाई सहित रेस्टोरेंट व अन्य पैरामीटर में दर्ज किया है।
यह रैंकिंग यात्री सुविधाओं के लिहाज से 33 अलग-अलग पैरामीटर के आधार पर जारी की गई है। 15 से 50 लाख सालाना यात्री भार वाले एयरपोर्ट की श्रेणी में जयपुर एयरपोर्ट शामिल है। इसमें जयपुर का पिछली बार 22 वां था। जयपुर ने 5 अंकों का सुधार दूसरी तिमाही में किया है। पहली तिमाही में कुल संतुष्टि का अंक 4.42 था, जो इस बार 4.61 पहुंच गया।

0.22 अंक की आई थी गिरावट

जयपुर एयरपोर्ट का 2019 में जारी की गई जनवरी से मार्च तक की रेटिंग में प्रदर्शन खराब रहा था। 2018 की चौथी तिमाही की तुलना में 0.22 अंकों की गिरावट आई थी। अब अप्रेल से जून 2019 की रेटिंग में जयपुर ने 0.19 अंकों का सुधार किया है। यह रैंक देशभर के 24 एयरपोर्ट में से जारी की गई है।

रैंकिंग में टॉप 3 एयरपोर्ट:

– मंगलोर, त्रिवेन्द्रम, अहमदाबाद


सबसे निचले पायदान वाले 3 एयरपोर्ट :

– बागडोगरा, पोर्ट ब्लेयर, पटना

पहली तिमाही की तुलना में इस बार जयपुर एयरपोर्ट में करीब-करीब सभी पैरामीटर्स में सुधार आया है। पिछली बार रेटिंग 22 थी, जो इस बार 17 है।

– जेएस बलहारा, निदेशक, जयपुर एयरपोर्ट

अलग अलग पैरामीटर में जयपुर के अंक : –

इनमे इतना हुआ सुधार :

एयरपोर्ट तक से जमीनी परिवहन – 0.11

पार्किंग सुविधा – 0.11
शुल्क के आधार पर पार्किंग सुविधा – 0.40

बैगेज कार्ट और ट्रोलियों की उपलब्धता – 0.09

चैक इन पंक्ति, कतार में प्रतीक्षा समय – 0.17

चैक इन स्टाफ की दक्षता – 0.02
चैक इन स्टाफ का शिष्ट और मदद करने वाला रवैया – 0.08

पासपोर्ट और निजी आईडी निरीक्षण में प्रतीक्षा समय – 0.01

सुरक्षा स्टापफ का नम्र और सहायक होना – 0.11

सुरक्षा जांच की संपूर्णता – 0.10
सुरक्षा जांच के दौरान प्रतीक्षा समय – 0.11

सुरक्षित और संरक्षित होने की भावना – 0.15

एयरपोर्ट पर अपना रास्ता ढूंढने में सुगमता – 0.18

उडान संबंधी जानकारी स्क्रीन – 0.10
टर्मिनल में चलने की दूरी – 0.15

अन्य उड़ानों से संपर्क बढाने में सुगमता – 0.04

एयरपोर्ट स्टापफ का नम्र और सहायक होना – 0.18

रेस्त्रा और खाद्य सुविधाएं – 0.21
रेस्त्रा और खाद्य सुविधाओं का शुल्क – 0.28

बैंक एटीएम और मुद्रा परिवर्तकों की उपलब्धता – 0.05

शापिंग सुविधाएं – 0.10

क्रय सुविधाओं का मूल्यानूकूल होना – 0.15

इंटरनेट एक्सेस और वाई फाई सुविधा – 0.16
बिजनेस और एक्जीक्यूटिव लाउंज – निल

वाशरूम और टायलेट की उपलब्धता – 0.21

वॉशरूम और टायलेट की स्वच्छता – 0.17

प्रतीक्षा गेट क्षेत्र का आराम – 0.16

एयरपोर्ट टर्मिनल की स्वच्छता – 0.16
एयरपोर्ट का वातावरण – 0.16

बैगेज डिलीवरी सेवाओं की गति – 0.10

सीमा शुल्क निरीक्षण – 0.06

इनमे इतनी गिरावट :

निरीक्षण स्टाफ का नम्र और सहायक होना – माइनस 0.11
पासपोर्ट और निजी पहचान पत्र नियंत्रण – माइनस 0.03

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो