ERCP : पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को धरातल पर लाने के लिए राज्य सरकार तेजी से कवायद कर रही है। इस इस परियोजना से जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों की पेयजल जरूरतों को पूरा करने वाले बीसलपुर बांध को 11.6 टीएमसी अतिरिक्त पानी मिलेगा। उधर, बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों ने भी जयपुर शहर की 2054 की संभावित आबादी की पेयजल जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
इसके तहत बांध पर 262 करोड़ की लागत से कॉमन इंटेक बैल बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इससे जयपुर शहर को बांध में 11.6 टीएमसी पानी के अतिरिक्त आरक्षण में से 65 करोड़ लीटर (650 एमएलडी) पानी मिल सकेगा। इंटेक वैल पर आने वाली 262 करोड़ की राशि को राज्य निधि से स्वीकृति के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया गया है। परियोजना में बीसलपुर बांध से सूरजपुरा तक नई राइजिंग लाइन बिछाने का कार्य भी शामिल है।
Published on:
12 Jun 2024 10:11 am