केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने देश के 100 स्मार्ट सिटी की गुरुवार को रैकिंग जारी की। हर महीने पूर्ण प्राजेक्ट्स और तेजी से चल रहे कामों के आधार पर होने वाली इस रैंकिंग में 96.20 स्कोर के साथ जयपुर 9वें स्थान पर रहा है, जबकि 104.45 स्कोर के साथ उदयपुर छठे स्थान पर आया है।
जयपुर
Published: March 31, 2022 06:15:09 pm
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने देश के 100 स्मार्ट सिटी की गुरुवार को रैकिंग जारी की। हर महीने पूर्ण प्राजेक्ट्स और तेजी से चल रहे कामों के आधार पर होने वाली इस रैंकिंग में 96.20 स्कोर के साथ जयपुर 9वें स्थान पर रहा है, जबकि 104.45 स्कोर के साथ उदयपुर छठे स्थान पर आया है। प्रोजेक्ट में शामिल कोटा 95.03 स्कोर के साथ 10वें और अजमेर शहर 88.46 स्कोर के साथ 15वें स्थान पर रहा है। यह रैकिंग हर महीने स्मार्ट सिटी में होने टेंडर, मौके पर प्रोजेक्ट्स की स्थिति, फंड यूटिलाइजेशन समेत 9 बिंदुओं के एनालिसिस के आधार पर जारी की जाती है। इस रैकिंग में ऑल ओवर इंडिया में पहले स्थान पर भोपाल है।
राजस्थान को मिली थी नंबर 1 रैंकिंग
पिछले दिनों ही स्मार्ट सिटी परियोजना को काम के आधार पर शहरी विकास मंत्रालय ने राज्यों की रैंकिंग जारी की थी। इसमें राजस्थान को नंबर एक रैंक दी गई थी। देशभर के 100 शहरों में चल रहे स्मार्ट सिटी के काम की समीक्षा में राजस्थान को 140 में से 90.40 अंक मिले हैं। इससे पहले जुलाई 2020 में भी राजस्थान पहले नंबर पर आया था। दूसरे नंबर पर झारखंड आया है, जिसे 88.73 अंक मिले है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें