वायदा बाजार में गिरावट के कारण पिछले सात दिन में चांदी के भाव 4600 रुपए तक टूट गए। सावों की मांग के बावजूद चांदी 68,000 के नीचे 67,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सोने का आयात 33.34 फीसदी बढ़ा : देश में सोने का आयात पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 33.34 फीसदी बढ़कर 46.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का सोने का आयात 34.62 अरब डॉलर रहा था। वित्त वर्ष 2021-22 में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात करीब 50 फीसदी बढ़कर 39 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
55 हजार जा सकता गोल्ड सोने-चांदी की कीमतों में फिलहाल उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। अभी भावों में गिरावट का दौर बना हुआ है, लेकिन यह गिरावट ज्यादा दिन तक रहने वाली नहीं है। युद्ध और तेजी से बढ़ती महंगाई से उन्हें सपोर्ट मिलेगा। इसके कारण इंटरनेशनल मार्केट में सोना अगले 2-3 महीने में 2000 डॉलर के स्तर को पार कर सकता है। इससे साल के आखिर तक हमारे यहां सोना 55 हजार तक जा सकता है।
- कैलाश मित्तल, अध्यक्ष, जयपुर सर्राफा कमेटी
- कैलाश मित्तल, अध्यक्ष, जयपुर सर्राफा कमेटी