बाल-बाल बचे..पटरी से उतर गई मालगाड़ी, रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कम्प
जयपुरPublished: Feb 11, 2023 01:40:28 pm
राजस्थान के हनुमानगढ़ में यूरिया से लदी एक मालगाड़ी शटिंग कर रही थी, तालमेल के अभाव में गाड़ी कुछ ज्यादा बैक हो गईं।
राजस्थान में हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के यार्ड में यूरिया से भरी मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल रेलवे के आपदा राहत दल ने मशक्कत करके वैगन को पटरी पर चढ़ाया। रेलवे के मंडल स्तरीय अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलगाड़ी के चालक दल और गार्ड में तालमेल के अभाव में हादसा हुआ।