scriptGoods train derailed in Hanumagarh, rajasthan | बाल-बाल बचे..पटरी से उतर गई मालगाड़ी, रेलवे ​अधिकारियों में मचा हड़कम्प | Patrika News

बाल-बाल बचे..पटरी से उतर गई मालगाड़ी, रेलवे ​अधिकारियों में मचा हड़कम्प

locationजयपुरPublished: Feb 11, 2023 01:40:28 pm

Submitted by:

Amit Purohit

राजस्थान के हनुमानगढ़ में यूरिया से लदी एक मालगाड़ी शटिंग कर रही थी, तालमेल के अभाव में गाड़ी कुछ ज्यादा बैक हो गईं।

hanumangarh_malgadi.jpg
राजस्थान में हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के यार्ड में यूरिया से भरी मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल रेलवे के आपदा राहत दल ने मशक्कत करके वैगन को पटरी पर चढ़ाया। रेलवे के मंडल स्तरीय अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलगाड़ी के चालक दल और गार्ड में तालमेल के अभाव में हादसा हुआ।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.