कोरोना वायरस: राजस्थान में 1 फरवरी से लागू होगा नया नियम, पालना नहीं होने पर की जाएगी कार्रवाई
जैसलमेर-लालगढ़ रेलसेवा जैसलमेर-फलोदी के मध्य रद्द
रेलवे आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस कारण जोधपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14810 जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा मंगलवार को फलोदी-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी।
सरकार का फरमान: 31 तक पूरा करो वैक्सीनेशन, नहीं तो कार्रवाई के लिए रहो तैयार
इसी तरह गाड़ी संख्या 14809 जैसलमेर-जोधपुर रेलसेवा जैसलमेर-फलोदी के मध्य, गाड़ी संख्या 14704 लालगढ़-जैसलमेर रेलसेवा फलोदी-जैसलमेर के मध्य रद्द एवं गाड़ी संख्या 14703 जैसलमेर-लालगढ़ रेलसेवा जैसलमेर-फलोदी के मध्य रद्द रहेगी।
कलक्टर ने जारी किए आदेश, कहा- कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए उठाएं त्वरित कदम
गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम़-जैसलमेर रेलसेवा रद्द
गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम़-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 24.01.2022 जोधपुर-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी जबकि जयपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12468 जयपुऱ-जैसलमेर रेलसेवा बीकानेर-जैसलमेर के मध्य, 26 जनवरी को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा जैसलमेर-बीकानेर के मध्य तथा गाड़ी संख्या 04826, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा आज रद्द रहेगी।