scriptजाते- जाते गूगल दे जा रहा है पिक्सल स्मार्टफोन्स को खुशी | Google is giving pixels happiness to smartphones | Patrika News

जाते- जाते गूगल दे जा रहा है पिक्सल स्मार्टफोन्स को खुशी

locationजयपुरPublished: Dec 28, 2019 10:43:37 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

गूगल रिकॉर्डर एप करेगा पिक्सल सीरीज के डिफरेंट फोन्स को सपोर्ट

जाते- जाते गूगल दे जा रहा है पिक्सल स्मार्टफोन्स को खुशी

जाते- जाते गूगल दे जा रहा है पिक्सल स्मार्टफोन्स को खुशी,जाते- जाते गूगल दे जा रहा है पिक्सल स्मार्टफोन्स को खुशी,जाते- जाते गूगल दे जा रहा है पिक्सल स्मार्टफोन्स को खुशी

जयपुर. गूगल लगातार अपनी टेक्नोलॉजी में बदलाव करता रहता है। लोगों के बीच खास जगह बना चुका गूगल अब ऐसे टेक्नोलॉजी पर वर्क करने में लगा है कि जो ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर वर्क करते हैं। इसी क्रम में अक्टूबर माह में यानी १५ अक्टूबर को गूगल की ओर से गूगल की ओर से एक एप लॉन्च किया गया था। इस एप को दरअसल गूगल ने एक्सक्लूसिवली सिर्फ न्यूली लॉन्च फोन पिक्सल ४ के लिए भी डवलप किया था। एप कई खूबियों से लैस हैं, इसमें ऐसे कई ऑर्टिफियल इंटलीजेंस से जुड़े शानदार फीचर हैं, जो लोगों को अपनी ओर खीचने में सफल हुए है। लेकिन अब खुशी की बात यह है कि गूगल की ओर से इस फीचर को लेकर बढ़ती डिमांड के चलते अब गूगल ने अपने पिक्सल फोन्स के अन्य इस एप को सपोर्ट दे दिया है। ऐसे में अब यह कहा जा सकता है कि २०१९ से पहले ही गूगल ने अपने यूजर्स को यह एक बड़ी सौगात दी है। आपको बता दें कि इस ऐप में कई ऐसे फीचर हैं जो इसे दूसरे वॉइस रिकॉर्डिंग ऐप्स के अलग करते हैं। गूगल के इस नए ऐप का नाम रिकॉर्डर है। इस ऐप के जरिए यह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से ऑडियो रिकॉर्डिंग्स को रियल टाइम में ट्रांसक्राइब ऑॅडियो को टेक्स्ट में बदल देगा। यह स्पीच प्रोसेससिंग और रिकॉग्निशन पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स के फोन में की जाने वाली वॉइस रिकॉर्डिंग का एक्सपीरियंस बिल्कुल बदल जाएगा। यूजर इसके जरिए रिकॉर्डिंग्स को आसानी से टेक्स्ट में बदल पाएंगे। इसकी एक और खास बात है कि इसे काम करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती। ऐप के बारे में बात करते हुए गूगल ने कहा कि यह डायरेक्टली डिवाइस पर काम करता है और यूजर इसे एयरप्लेन मोड पर भी इस्तेमाल करते हुए ऐक्युरेट रिकॉर्डिंग पा सकते हैं। गूगल प्रॉडक्ट मैनेजमेंट की वाइस प्रेजिडेंट सबरीना एलिस ने कहाए यूजर इसका इस्तेमाल मीटिंगए लेक्चर इंटरव्यू के साथ किसी भी ऑडियो को सेव करने के लिए कर सकते हैं। गूगल का यह ऐप अडवांस सर्च फीचर के साथ आता है। यह खास आवाजोंए शब्दों और मुहावरों को भी पहचान सकता है। अभी यह रिकॉर्डर ऐप केवल अंग्रेजी भाषा में ही काम करता है। गूगल का कहना है कि जल्द ही यह दूसरी भाषाओं को भी सपॉर्ट करना शुरू करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो