scriptगोपाष्टमी आज, गायों की होगी पूजा, लगेगा मेला | Gopashtami festival celebrated today in Jaipur | Patrika News

गोपाष्टमी आज, गायों की होगी पूजा, लगेगा मेला

locationजयपुरPublished: Nov 03, 2019 05:39:53 pm

Submitted by:

Rajkumar Sharma

जयपुर. कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी का आयोजन किया जाता है।

गोपाष्टमी आज, गायों की होगी पूजा, लगेगा मेला

गोपाष्टमी आज, गायों की होगी पूजा, लगेगा मेला

जयपुर. कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी के मौके पर सोमवार को छोटी काशी में गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। मुख्यत: मथुरा और ब्रज क्षेत्र में मनाए जाने वाले इस पर्व के मौके पर जयपुर में भी गोशालाओं सहित अन्य स्थानों पर गायों की पूजा के साथ ही उन्हें चारा आदि खिलाकर सेवा की जाएगी।
सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला में शाम 6.30 बजे से गो-मेला आयोजित होगा। शनिवार को आयोजकों ने यह जानकारी दी।
गोशाला अध्यक्ष नारायणलाल अग्रवाल ने बताया कि यहां कई आर्गेनिक उत्पाद बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा गो मूत्र को रिफाइंड कर उससे कई प्रकार की औषधियों के प्रयोग में लिया जाएगा। गिर्राज पर्वत के चारों और गो माता की परिक्रमा के साथ विशेष झांकी सजाई जाएगी। इससे पूर्व सुबह 11.15 बजे गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में पूजा होगी। मेला संयोजक राजू अग्रवाल (मंगोड़ीवाला) ने बताया कि आगामी दिनों में जल्द ही हम गोबर से कागज का निर्माण किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो