जयपुर

स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार तक का मिलेगा ऋण

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना

जयपुरJul 11, 2020 / 09:15 pm

SAVITA VYAS

स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार तक का मिलेगा ऋण

जयपुर। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को 10 हजार तक कि राशि का ऋण वितरित किया जाएगा। सांसद दीयाकुमारी ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत मोदी सरकार की बहुत बड़ी महत्वाकांक्षी सोच है। इसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसाय को सर्वाधिक लाभ होने की आशा है। फुटपाथ पर बैठकर व्यापार करने वाले हो या हथगाड़ी पर फल या सब्जी का व्यापार करने वाले सूक्ष्म व्यवसायी, केंद्र सरकार ने सबके लिए रोजगार का पुख्ता प्रबंध किया है।
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में नए और पुराने सभी तरह के पंजीकृत पथ विक्रेताओं को इसका लाभ मिलेगा। नियमित भुगतान करने पर ऋण राशि पर 7 प्रतिशत ब्याज की माफी दी जाएगी। डिजिटल लेनदेन करने वाले व्यापारी को एक वर्ष में 1200 रुपए तक का कैशबैक दिया जाएगा। जहां पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, वहां सत्यापन के साथ ई—मित्र से प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाएगा। सांसद दियाकुमारी ने कहा कि योजना को जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए सरकारी और संगठन स्तर तक मुस्तैदी से कार्य किया जाएगा। इससे स्ट्रीट वेडर्स को आर्थिक मजबूती मिलेगी।

Home / Jaipur / स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार तक का मिलेगा ऋण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.