scriptGovernment announced flagship schemes, know which schemes are included | सरकार ने घोषित की फ्लैगशिप योजनाएं, जानिए किन योजनाओं को किया शामिल | Patrika News

सरकार ने घोषित की फ्लैगशिप योजनाएं, जानिए किन योजनाओं को किया शामिल

locationजयपुरPublished: May 15, 2020 06:46:11 pm

Submitted by:

Ashish sharma

राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने समाज के कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के ( weaker sections of the society ) सशक्तिकरण और उन्हें विकास की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से अपनी 19 योजनाओं को फ्लैगशिप योजनाओं ( flagship schemes ) के रूप में घोषित किया है।

government-announced-flagship-schemes-know-which-schemes-are-included
सरकार ने घोषित की फ्लैगशिप योजनाएं, जानिए किन योजनओं को किया शामिल

जयपुर
Rajasthan Government flagship schemes : राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने समाज के कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के ( weaker sections of the society ) सशक्तिकरण और उन्हें विकास की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से अपनी 19 योजनाओं को फ्लैगशिप योजनाओं ( flagship schemes ) के रूप में घोषित किया है। सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार, समाज के कमजोर समूहों इत्यादि पर राज्य की प्राथमिकताओं मददेनजर रखते हुए शुक्रवार को फ्लैगशिप योजनाओं की घोषणा की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.