जयपुरPublished: May 15, 2020 06:46:11 pm
Ashish sharma
राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने समाज के कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के ( weaker sections of the society ) सशक्तिकरण और उन्हें विकास की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से अपनी 19 योजनाओं को फ्लैगशिप योजनाओं ( flagship schemes ) के रूप में घोषित किया है।
जयपुर
Rajasthan Government flagship schemes : राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने समाज के कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के ( weaker sections of the society ) सशक्तिकरण और उन्हें विकास की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से अपनी 19 योजनाओं को फ्लैगशिप योजनाओं ( flagship schemes ) के रूप में घोषित किया है। सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार, समाज के कमजोर समूहों इत्यादि पर राज्य की प्राथमिकताओं मददेनजर रखते हुए शुक्रवार को फ्लैगशिप योजनाओं की घोषणा की है।