दुकान में भी नुकसान हुआ। जैसे ही इस धूम धड़ाके ने सर्दी की शांति को तोड़ा तो लो सड़कों पर आ गए। बाद में पुलिस को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि बोलेरों में सवार कुछ लोग पुलिस के आने से पहले भाग गए और कुछ बाद में इधर उधर हो गए। मामला देर रात करीब ग्यारह बजे झोटवाड़ा के पंखा कांटा चैराहे पर स्थित मेडिकल बाजार का है।
चैराहे पर भी इतनी तेज थी बोलेरो की स्पीड, कई वाहन ठोकने के बाद भी नहीं थमी
इस पूरी घटना का सीसी फुटेज भी सामने आया है। उसमें दिख रहा है कि मेडिकल बाजार के चैराहे पर वाहनों का आवागमन निश्चित गति से जारी है। इतने में ही एक तेज रफ्तार बोलेरो वहां से गुजरती है और उसी समय चैराहे पर से एक स्कूटर सवार गुजरता है। बोलेरो ने स्कूटर को जोरदार टक्कर मारी तो स्कूटर सवार कई फीट तक घिसटता हुआ गया।
इस पूरी घटना का सीसी फुटेज भी सामने आया है। उसमें दिख रहा है कि मेडिकल बाजार के चैराहे पर वाहनों का आवागमन निश्चित गति से जारी है। इतने में ही एक तेज रफ्तार बोलेरो वहां से गुजरती है और उसी समय चैराहे पर से एक स्कूटर सवार गुजरता है। बोलेरो ने स्कूटर को जोरदार टक्कर मारी तो स्कूटर सवार कई फीट तक घिसटता हुआ गया।
उसके बाद बोलेरो ने घरों के बाहर खड़ी एक कार और दो अन्य दुपहिया वाहनों को टक्कर मारी। इतना नुकसान करने के बाद भी बोलेरो की गति कम नहीं हुई। उसने फिर एक किराना स्टोर और उसके पास रखी पानी की टंकियों को नुकसान पहुंचाया। पिल्लर तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बोलेरो में चार लोग सवार थे और उनमें से एक लड़की भी थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद जब आवाजें आई और बोलेरो थमी तो उसमें से निकलर लोग भागने लगे। पुलिस के आने पर भी एक व्यक्ति चुपचाप खिसक गया। बोलेरो की नंबर प्लेट लोगों ने उखाड़ ली और उसकी फोटोज खींच ली। इस बीच पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया और जैसे-तैसे थाने ले जाया गया। गाड़ी सरकारी बताई जा रही है। फिलहाल झोटवाउ़ा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।