भगवान की तस्वीर के सामने रखवाई थी रिश्वत, सरकार ने दे दिया 'अभयदान'
जयपुरPublished: Nov 15, 2021 05:01:48 pm
राजस्थान आवासन मंडल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनोज गुप्ता भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पर भारी पड़े।
ओमप्रकाश शर्मा/जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनोज गुप्ता भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पर भारी पड़े। एसीबी ने गुप्ता को गत वर्ष उसके कार्यालय से उस समय पकड़ा था, जब उन्होंने 25 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए राशि भगवान की तस्वीर पर प्रसाद के रूप में रखवाई। साक्ष्यों के आधार पर अदालत में चालान पेश करने के बाद एसीबी ने विभाग से अभियोजन की इजाजत मांगी तो जवाब 'इनकार' में मिला। विभाग ने पत्र में यह भी लिखा है कि 'इनकार' का अनुमोदन विभाग के मंत्री से करा लिया गया है। इसी के साथ गुप्ता को निलंबन से बहाल भी कर दिया।