script

आधा सत्र बीता, सरकार को अब आई स्कूलों की याद

locationजयपुरPublished: Jan 07, 2018 07:54:25 pm

Submitted by:

Jaya Gupta

शैक्षिक सत्र आधा बीत जाने के बाद राज्य सरकार को स्कूलों की याद आई। जून-जुलाई माह में जारी किया जाने वाला बजट राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परि

– स्कूलों के लिए अब जारी किया अनुदान
जयपुर। शैक्षिक सत्र २०१७-१८ आधा बीत जाने के बाद राज्य सरकार को स्कूलों की याद आई है। जून-जुलाई माह में जारी किया जाने वाला बजट राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद ने ३ जनवरी २०१८ को जारी किया है। परिषद ने प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों तक सभी को पांच हजार से लेकर १२ हजार तक का बजट दिया है। जबकि नियमनानुसार यह बजट जून-जुलाई में जारी होना था। इसकी उपयोगिता रिपोर्ट भी स्कूलों को अगस्त माह तक जमा करनी थी।
अन्य विभागों के स्कूलों को भी दिया बजट
परिषद ने शिक्षा विभाग के सभी राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों, पंचायती राज, संस्कृत शिक्षा, मदरसों, समाज कल्याण विभाग के एक लाख से अधिक स्कूलों को बजट दिया है।
किस स्कूल को दिया कितना बजट
स्कूल :::::::::::::::::::: बजट
प्राथमिक विद्यालय ::::: ५०००
उच्च प्राथमिक :::::::::::: १२,०००
(१ से ८ तक कक्षा)
उच्च प्राथमिक ::::::::::::: ७०००
(कक्षा ६ से ८)
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक ::::::::::::१२,०००
(१ से १० या १ से १२ तक)
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक :::::::: ७०००
(६ से १० या ६ से १२ तक)
(राशि रुपए में)
इन कार्यों में हो सकेगा प्रयोग
– दरी पट्टी, ब्लैकबोर्ड, चॉक-डस्टर आदि खरीदने में।
– प्रतियोगिताओं का आयोजन।
– शौचालय स्वच्छता व्यय
– विद्यालय सौंदर्यन
– शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम में रैफर किए गए विद्यार्थियों को अस्पताल ले जाने में।
देना होगा उपयोगिता प्रमाण पत्र
स्कूल को दिए जाने वाले अनुदान का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी स्कूलों को सर्व शिक्षा अभियान को देना होगा।

समिति में होंगे दो अभिभावक
अनुदान या बजट से स्कूल के लिए क्रय किए जाने वाले सामान के लिए एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) अपने विद्यालय की सुविधाओं के लिए आवश्यकताओं का चिन्हीकरण करें व लिखित प्रस्ताव प्राप्त करने होंगे। एसएमसी के चार सदस्यों की क्रय समिति बनेगी। जिसमें दो अभिभावक होंगे।
इन मदों में कर सकेंगे व्यय
– फर्नीचर व्यय करने में।
– जलपान आदि पर।
– उत्वस मनाना व उत्सव आयोजन के फोटो खिंचवाने में।

ट्रेंडिंग वीडियो