scriptबदल गया गवर्नमेंट हॉस्टल के बाहर का ट्रैफिक रूट, अब राह हो गई आसान | government hostel Traffic route plan has changed, now the becomes easy | Patrika News

बदल गया गवर्नमेंट हॉस्टल के बाहर का ट्रैफिक रूट, अब राह हो गई आसान

locationजयपुरPublished: Dec 25, 2019 11:36:34 pm

Submitted by:

Dinesh Gautam

गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, अजमेर रोड, एमआई रोड व आसपास के मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके लिए सुगम संचालन के लिए प्रस्तावित यातायात व्यवस्था तय की है।

govt_hostel_newplan_2019.jpg
जयपुर में वाहनों के अत्यधिक दबाव को देखते हुए गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, अजमेर रोड, एमआई रोड व आसपास के मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके लिए सुगम संचालन के लिए प्रस्तावित यातायात व्यवस्था तय की है। नई व्यवस्था के तहत अब वाहन चालकों को इसी व्यवस्था का पालन करना होगा।
1. खासाकोठी से आने वाला यातायात गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से एमआई रोड, सरदार पटेल मार्ग, संसारचन्द्र रोड से गंतव्य स्थल जा सकेगा।

2. संसारचन्द्र रोड से आने वाला यातायात गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से एमआई रोड, सरदार पटेल मार्ग, खासा कोठी से गंतव्य स्थल जा सकेगा।
3. अशोका मार्ग, मालवीया मार्ग, सरदार पटेल मार्ग से संसार चन्द्र रोड, एमआई रोड पर जाने वाला यातायात गवर्नमेंट प्रेस चौराहा, एमईएस तिराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा से अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेगा।
4. अजमेर रोड से खासाकोठी रेलवे स्टेशन जाने वाला यातायात डाक बंगला कट व संजय टर्न, पिंकसिटी पेट्रोल पंप से गंतव्य स्थल जा सकेगा।
5. अजमेर रोड से एमआई रोड, संसारचन्द्र रोड जाने वाला यातायात शालीमार तिराहा, एमईएस तिराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा से गंतव्य स्थल जा सकेगा।
6. अजमेर रोड से सरदार पटेल मार्ग पर जाने वाला यातायात शालीमार तिराहा, एमईएस तिराहा, गवर्नमेंट प्रेस चौराहा से गंतव्य स्थल जा सकेगा।
7. अजमेर रोड पर डाक बंगला कट व संजय टर्न मीडियन कट बंद रहेंगे।
8. संजय टर्न व डाक बंगला कट से विधायकपुरी, खासाकोठी जाने वाला यातायात नाटाणियों के चौराहे से यू-टर्न कर अजमेर पुलिया से गंतव्य स्थल जा सकेगा।
9. डाक बंगला कट व संजय टर्न वाला मार्ग विधायकपुरी थाने तक टू-वे रहेगा।
10. एमईएस तिराहा से शालीमार तिराहे की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो