scriptपुलिस, जेल तथा होमगार्ड कर्मियों का मैस भत्ता बढ़ा, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश | Government Increase mass allowance of police, jail and home guard | Patrika News

पुलिस, जेल तथा होमगार्ड कर्मियों का मैस भत्ता बढ़ा, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

locationजयपुरPublished: May 14, 2018 06:56:27 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राज्य सरकार ने पुलिस, जेल तथा होमगार्ड विभाग के कर्मचारियों के मैस में भत्ते में वृद्धि की है। वित्त विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं

rajasthan police
जयपुर। राज्य सरकार ने पुलिस, जेल तथा होमगार्ड विभाग के कर्मचारियों के मैस में भत्ते में वृद्धि की है। वित्त विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। वित्त विभाग के जारी आदेश के अनुसार पुलिस विभाग के सिपाही,तथा हैड कांस्टेबल का मैस भत्ता 1600 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया है।
पुलिस सहायक निरीक्षक, उप निरीक्षक तथा निरीक्षक का 1750 रुपए से बढ़ाकर मैस भत्ता 2000 रुपए कर दिया है। जेल विभाग में वार्डर, आर्मरर तथा हैड वार्डर का मैस भत्ता 1600 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया गया है।
डिप्टी जेलर, इंस्ट्रेक्टर ग्रेड द्वितीय तथा जेल का मैस भत्ता 1750 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया गया। होम गार्ड विभाग में आरक्षी, आरक्षी ड्राइवर तथा मुख्य आरक्षी का मैस भत्ता बढ़ाकर 1600 रुपए से 2000 हजार रुपए कर दिया गया है। संशोधित मैस भत्ता एक अप्रेल, 2018 से देय होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो