scriptप्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं | Government is not a name in rajasthan | Patrika News
जयपुर

प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं

फीस वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन आज से
फीस घटाओ, बचपन बचाओ अभियान होगा शुरू
आज १६ जगहों पर होगा धरना-प्रदर्शन

जयपुरApr 17, 2018 / 09:27 pm

Umesh Sharma

Congress,school fees,
शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि प्रदेश में सरकार नाम की काेर्इ चीज नहीं है। एससी-एसटी एक्ट में संशाेधन काे पुलिस ने लागू कर दिया आैर सीएम काे इसकी खबर तक नहीं है। इससे सरकार का दाेहरा चरित्र सामने आ रहा है। एकतरफ ताे सरकार एससी-एसटी एक्ट काे लेकर सुप्रीम काेर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर कर चुकी है आैर दूसरी आेर इस एससी-एसटी कानून काे लेकर सुप्रीम काेर्ट की आेर से जारी संशाेधन काे लागू किया जा रहा है। जिसकी जानकारी सीएम तक काे नहीं है। इससे स्पष्ट हाेता है सरकार का इकबाल खत्म हाेता रहा है। उन्हाेंने कहा कि अब तक मंत्री ही नाैकरशाही काे लेकर शिकायतें करते आए हैं, लेकिन अब सीएम का बयान चाैंकाने वाला है।
फीस बढ़ाेतरी के खिलाफ आज से आंदाेलन

निजी स्कूलों में बेहताशा फीस बढ़ोतरी के विरोध में शहर कांग्रेस बुधवार से फीस घटाओ, बचपन बचाओ आंदोलन की शुरुआत करेगी। पहले दिन शहर में 16 जगहों पर राज्य सरकार के खिलाफ-धरना प्रदर्शन और पुतला दहन किया जाएगा। इसके बाद भी यदि बढ़ोतरी कम नहीं की गई तो सीएम और शिक्षा मंत्री का घेराव किया जाएगा। शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य सरकार के 2016 के फीस नियंत्रण कानून के बावजूद शहर के कई निजी स्कूलों ने ५० प्रतिशत तक फीस में बढ़ोतरी कर दी है। इससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पड़ गया है। अभिभावक आए दिन स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर रहे है, मगर स्कूल प्रशासन उनकी नहीं सुन रहा है। ऐसे में सरकार भी सोई हुई है और उनके मंत्री भी ऐसे स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस ने शिक्षा संकुल जाकर 24 घंटे का चेतावनी पत्र दिया था कि वे 24 घंटे में पूरे प्रदेश में फीस वृद्धि को वापस ले, नहीं तो कांग्रेस आंदोलन शुरू करेगी। सरकार ने अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है और मजबूरन कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो