बिजली चोरों पर मेरबान सरकार, 5 लाख की पेनल्टी पर केवल 91 हजार देकर छूट जाएंगे
जयपुरPublished: Mar 09, 2023 06:00:48 pm
सरकार की स्कीम, बिजली चोरों के लिए न बन जाए नजीर


बिजली चोरों पर मेरबान सरकार, 5 लाख की पेनल्टी पर केवल 91 हजार देकर छूट जाएंगे
जयपुर। सरकार एक बार फिर बिजली चोरी करने वालों पर मेहरबान हो गई है। बिजली चोरी करने वालों से पूरी पेनल्टी और कम्पाउंडिंग राशि वसूलने की बजाय उसमें 80 प्रतिशत से ज्यादा छूट दे दी गई है। यानि, बिजली चोरों के लाखों रुपए माफ हो जाएंगे। यदि 5 लाख की पेनल्टी है तो 91 हजार देकर छूट जाएंगे।विजिलेंस चैकिंग रिपोर्ट (वीसीआर) के तहत पकड़े गए मामलों में करोड़ों रुपए बकाया हैं। उनसे यह राशि वसूलने की बजाय बड़ी छूट दी जा रही है। गंभीर यह है कि छूट के बाद बची रोकड़ भी बिना ब्याज के 6 किश्तों में चुकाने की सहुलियत भी दे दी गई। इससे वे उपभोक्ता ठगे गए, जो ईमानदारी से बिजली उपभोग कर बिल चुका रहे हैं। प्रदेश में 1.50 लाख से ज्यादा मामलों में 250 करोड़ रुपए की गणना की गई है। डिस्कॉम्स ने एमनेस्टी योजना के तहत आदेश जारी किए हैं।