जयपुर

कोरोना काल में प्रभावित वर्ग की मदद का सिर्फ दिखावा कर रही सरकार-सराफ

विधायक कालीचरण सराफ ने सरकार पर कोरोना काल से प्रभावित फुटकर, लघु व्यवसायी, स्वरोजगारी प्रवासी, श्रमिक व छोटा मोटा रोजगार करने वाले लोंगों की खाद्य सुरक्षा के नाम पर सिर्फ दिखावा करने का आरोप लगाया है।

जयपुरMay 26, 2020 / 06:00 pm

Umesh Sharma

कोरोना काल में प्रभावित वर्ग की मदद का सिर्फ दिखावा कर रही सरकार-सराफ

जयपुर।
विधायक कालीचरण सराफ ने सरकार पर कोरोना काल से प्रभावित फुटकर, लघु व्यवसायी, स्वरोजगारी प्रवासी, श्रमिक व छोटा मोटा रोजगार करने वाले लोंगों की खाद्य सुरक्षा के नाम पर सिर्फ दिखावा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के कारण नाई, कुम्हार, धोबी, रिक्शा चालक, बैंड वादक, केटरिंग मजदूर, पान वाले, दिहाड़ी मजदूरी का काम करने वाले लोग पूर्णतः बेरोजगार हो चुके हैं। अपनी रोजी रोटी खो चुके इन लोगों के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो गया और ये लोग सरकारी मदद की उम्मीद लगाए बैठे थे। केंद्र सरकार की ओर से इस वर्ग के लिए विशेष पैकेज की घोषणा तथा चारों ओर से दबाव को देखते हुए लॉक डाउन के 55 दिन बाद राज सरकार ने इन लोंगों की मदद करने के बारे में सोचा वो भी सिर्फ दिखावे के लिए।
सराफ ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा इस विशेष वर्ग को मदद पहुंचाने निर्णय में प्रतिबद्धता की कमी ज्यादा और औपचारिकता अधिक नजर आती है। तभी तो सरकारी आदेश के अनुसार विशेष वर्ग का सर्वे करके रजिट्रेशन का जो कार्य 24 मई तक पूरा करना था वो अभी तक आरम्भ भी नहीं हुआ है। सरकार ने रजिस्ट्रेशन के लिए जो मोबाइल एप लॉन्च किया है, उसका इस्तेमाल करना इस वर्ग के अधिकांश लोंगों को आता ही नहीं है और प्रशासन ने जिन्हें सर्वे करके लिस्ट बनाने तथा प्रचार, प्रसार के काम में लगाया था वो बीएलओ अभी तक फील्ड में पहुंचे ही नहीं है।
सराफ ने मांग की है कि कोरोना काल में रोजी रोटी खो चुके, आर्थिक संकट से जूझते जरूरतमंद लोंगों को मदद पहुंचाने के नाम पर राज्य सरकार उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करे। वैश्विक आपदा की परिस्थितियों में सबसे अधिक प्रभावित लोगों को विशेष वर्ग में शामिल करके डोर टू डोर सर्वे कराकर रजिस्ट्रेशन किए जाएं और उन्हें राशन व राहत सामग्री वितरित की जाए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.