scriptकोरोना वॉरियर्स के लिए सरकार का बड़ा फैसला | Government's big decision for Corona Warriors | Patrika News

कोरोना वॉरियर्स के लिए सरकार का बड़ा फैसला

locationजयपुरPublished: Apr 10, 2020 07:28:44 pm

Submitted by:

Ashish

Corona Warriors : कोरोना वॉरियर्स के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को एक बड़ा निर्णय लिया है।

जयपुर

Corona Warriors : कोरोना वॉरियर्स के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को एक बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने ट्ववीट करके इसकी जानकारी दी। इस निर्णय के मुताबिक राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को कोरोना अभियान से संबंधित ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से आकस्मिक मृत्यु होने पर 50 लाख रुपए की सहायता राशि आश्रित परिवार को दी जाएगी।

दरअसल, भारत सरकार ने सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों ( Health Workers ) के लिए ही 50 लाख का बीमा करवाने का फैसला लिया था, लेकिन राज्य सरकार ने इसका दायरा बढ़ाया है। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अन्य सभी राज्य कर्मचारियों ( पटवारी, ग्राम सेवक, कांस्टेबल इत्यादि ), संविदा कर्मचारी ( सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी इत्यादि ) एवं मानदेय कर्मचारी ( होम गार्ड, सिविल डिफेंस,आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आंगनवाड़ी सहायिका, मिनी आशा इत्यादि ) की कोरोना अभियान के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से आकस्मिक मृत्यु होने पर 50 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो