scriptकोरोना को लेकर सरकार के दावे कागजी, धरातल पर कुछ नहीं है—रामलाल | Government's Claims But Corona Management Fail In Rajasthan | Patrika News

कोरोना को लेकर सरकार के दावे कागजी, धरातल पर कुछ नहीं है—रामलाल

locationजयपुरPublished: Sep 08, 2020 08:42:25 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में सरकार के कोरोना प्रबंधन के आंकड़ं कागजी हैं, धरातल पर ये मैनेजमेंट कुछ नजर नहीं आ रह है।

कोरोना को लेकर सरकार के दावे कागजी, धरातल पर कुछ नहीं है—रामलाल

कोरोना को लेकर सरकार के दावे कागजी, धरातल पर कुछ नहीं है—रामलाल

जयपुर।

भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में सरकार के कोरोना प्रबंधन के आंकड़ं कागजी हैं, धरातल पर ये मैनेजमेंट कुछ नजर नहीं आ रह है।
शर्मा ने भाजपा मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में कहा कि जैसलमेर में पिछले दिनों अस्पताल के बाथरूम में एक कोविड मरीज की मौत चिंता का विषय है, जो प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। मामले की जांच के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें विधायक पब्बाराम विश्नोई, जोगेश्वर गर्ग, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी अविनाश जोशी सदस्य हैं। यहकममेटी जांच पड़ताल कर पूनियां को रिपोर्ट सौंपेंगे। शर्मा ने कहा कि सरकारी मेडिकल काॅलेजों में एवं जिला अस्तपतालों में आॅक्सीजन बैड, आइसीयू बैड, वेंटिलेटर बैड की आवश्यकता अनुसार उपलब्धता नहीं है। निजी मेडिकल काॅलेज एवं अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए निर्धारित दर से अधिक अवैध वसूली की जा रही है, जिसके समाधान को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।
गहलोत जनता से किए वादे पूरे करें—देवनानी

भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता से किए वादे पूरे करें तथा कांग्रेस का घोषणा पत्र लागू करे। केन्द्र को पत्र लिखकर अपनी जिम्मेदारी से ना भागे। राज्य सरकार बिजली के बढ़े हुए बिल, फ्यूल चार्ज व स्थाई शुल्क को तुरन्त माफ करे। जनता कोरोना के डर के साथ बढ़े हुए बिजली के बिलों से त्रस्त है जबकि कांग्रेस सरकार ने बिजली के बिल नहीं बढ़ाने का जनता से वायदा किया था। देवनानी ने कहा कि कोरोना के समय केन्द्र सरकार से प्राप्त 70 हजार टन गेहूं को बांटकर तथा केन्द्र से प्राप्त धन से मनरेगाा में रोजगार देकर आंकड़ों की झूठी वाहवाही लूटने में कांग्रेस सरकार मस्त हो रही है जबकि प्रदेश में दिन-दहाड़े हो रही हत्याओं को नहीं रोक पाने से जनता त्रस्त हो रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो