scriptGovernment's new guideline .online classes will also be held | सरकार की नई गाइडलाइन: ऑफलाइन के साथ अब ऑनलाइन कक्षाएं भी लगेगी | Patrika News

सरकार की नई गाइडलाइन: ऑफलाइन के साथ अब ऑनलाइन कक्षाएं भी लगेगी

locationजयपुरPublished: Nov 26, 2021 04:07:05 pm

Submitted by:

rahul Singh

जयपुर। राज्य सरकार ने एक बार फिर से कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में ऑफलाइन के साथ अब ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था भी संचालित की जाएगी। गृह विभाग ने ये नई गाइडलाइन जारी की है।

jaipur
cm ashok gehlot
जयपुर। राज्य सरकार ने एक बार फिर से कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में ऑफलाइन के साथ अब ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था भी संचालित की जाएगी। गृह विभाग ने ये नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइड लाइन में कहा गया है कि शिक्षण संस्थाओं में आने से पहले अभिभावकों की अनुमति लेना अनिवार्य होगा तथा जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना नहीं चाहे उन पर किसी प्रकार का उपस्थिति के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा और उनके लिए ऑनलाइन शिक्षण सुविधा निरंतर जारी रहेगी। संचालित की जाएगी। इसके साथ ही कैंटीन बंद रहेगी। भीड़ भाड वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। विभिन्न विभागों की ओर से जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। दो गज की दूरी और मास्क का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.