ऑनलाइन क्लास की भी फीस निर्धारित करें सरकार . संयुक्त अभिभावक संघ
केंद्र और राज्य सरकार से की मांग

जयपुर, 5 अप्रेल
संयुक्त अभिभावक संघ ने केंद्र और राज्य सरकार सहित शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों से ऑनलाइन क्लास की फीस निर्धारित करने की मांग की है। संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि संघ के इस संदर्भ में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री,मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सीबीएसई बोर्ड, राजस्थान बोर्ड सहित सभी निजी स्कूलों को ज्ञापन पत्र भेजेगा। बिट्टू ने कहा कि पिछले सत्र से चल रहा फीस फसाद का गतिरोध अभी भी बरकरार है,मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है लेकिन प्रदेश का अभिभावक स्कूलों से संतुष्ट नहीं है। पिछले सत्र में अधिकतर पढ़ाई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हुई जिसके चलते पिछले सत्र से अभिभावक लगातार मांग कर रहे हैं कि निजी स्कूलों द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन क्लास की फीस निर्धारित की जाए, लेकिन निजी स्कूल संचालक सरकार और कानून दोनों के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाकर अभिभावकों पर पूरी फीस जमा करवाने का दबाव बना रहे हैं, जिसके चलते कभी पढ़ाई ना करवाने की धमकियां दे रहे हैं तो कभी एग्जाम रोक रहे हैं। कई जगह तो बच्चों के रिजल्ट तक रोके जा रहे हैं, जो पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को अवहेलना है किंतु ना सरकार इस पर कोई ध्यान दे रही है ना प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है। ऐसे में संयुक्त अभिभावक संघ केंद्र और राज्य सरकार सहित शिक्षा विभाग और निजी स्कूल संचालकों से मांग करता है कि पिछले वर्ष घटे घटनाक्रम को ध्यान में रखकर अभिभावकों पर नरमी बरती जाए और जो अभिभावक ऑफलाइन पढ़ाई करवाने को तैयार उनकी फीस अलग से निर्धारित की जाए और जो अभिभावक ऑनलाइन पढ़ाई मांगते हैं उनकी फीस अलग से निर्धारित की जाए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज