जयपुर

अनलाक 4 की गाइड लाइन की पालना करे सरकार

50 फीसदी स्टाफ को बुलाने की मांग

जयपुरSep 14, 2020 / 09:28 pm

Rakhi Hajela

अनलाक 4 की गाइड लाइन की पालना करे सरकार

50 फीसदी स्टाफ को बुलाने की मांग
अनलाक 4 की गाइड लाइन की पालना करे सरकार
कोराना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और केंद्र सरकार की अनलॉक 4 गाइड लाइन के अनुसार स्कूलों में सभी शैक्षणिक कर्मचारियों को नहीं बुलाया जाएगा। विभाग केवल 50 फीसदी कर्मचारियों को ही बुला सकेगा। जिसे देखते हुए राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री से पत्र लिखकर मांग की है कि विद्यालयों में शैक्षणिक स्टाफ में 50 फीसदी कार्मिकों को बुलाया जाए क्योंकि कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और यह शिक्षकों में भी काफी तेजी से फैल रहा है। संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने कहा कि पिछले काफी समय से स्कूलों में कोरोना पॉजिटिव शिक्षकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसके बाद भी विभाग सभी शिक्षकों को लगातार स्कूल बुला रहा है। वह भी उस स्थिति में जबकि अभी विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा, ऐसे में शिक्षकों को या तो वर्क फ्रॉम होम करवाया जाना चाहिए अथवा 50 फीसदी को ही बुलाया जाना चाहिए।

Home / Jaipur / अनलाक 4 की गाइड लाइन की पालना करे सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.