दिनदहाड़े हुई चोरी, 25 हजार नकद व आभूषण उड़ाए
चिश्तिया नगर क्षेत्र की घटना, विविकं के लाइनमैन के घर हुई वारदात
खरगोन
Published: February 12, 2016 06:52:37 pm
खरगोन. शहर के चिश्तिया नगर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां दिनदहाड़े एक घर में चोरी की वारदात हो गई। चोरी की वारदात बिजली कंपनी के कर्मचारी रफीक खान (लाइनमैन) के घर पर हुई। बदमाशों ने 25 हजार नकद सहित सोने-चांदी के आभूषण उड़ा दिए। उक्त वारदात शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे हुई। घटना के वक्त परिवार के सदस्य ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में थे, तो एक लड़का बेडरूम में सोया हुआ था। खान की पत्नी सईदा खान तबीयत खराब होने से डॉक्टर को दिखाने गई थी। बदमाशों ने इसका फायदा उठाते हुए चतुराई के साथ वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले।
20 मिनट में हुई वारदात
रहवासी क्षेत्र होने के बावजूद बदमाशों ने 20 मिनट के अंतराल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और रफूचक्कर हो गए। परिजनों ने बताया उनके घर से 25 हजार रुपए नकद सहित सोने के झाले, मंगलसूत्र, 2 सोने की अंगूठी, चांदी के पायजेब, छल्ला, नथ, एटीएम कार्ड, सहित करीब 70 हजार रुपए के आभूषण चोरी गए हैं। अस्पताल से इलाज के बाद परिवार की महिलाएं लौटी, तो मकान का दरवाजा और अलमारी खुली थी। यह देख परिजनों को चोरी का पता चला।
पुलिस ने की छानबीन
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई एचसी पिपलिया, आरक्षक किशोर पाटीदार ने मौका मुआयना करने के बाद पूछताछ की। खान ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने मोटरसाइकिल खरीदने के लिए बैंक से एक लाख रुपए निकाले थे। बाइक खरीदने के बाद 25 हजार रुपए बचे थे, जिन्हें अलमारी में रखा था। शुक्रवार को बदमाश वह रुपए निकाल ले गए। रहवासियों ने किसी नकाबपोश महिला को घर से बाहर निकलते हुए देखने की बात कही। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
