scriptभ्रष्टाचार की शिकायत करने वालों को संरक्षण देगी सरकार | Government will give protection to those complaining of corruption | Patrika News
जयपुर

भ्रष्टाचार की शिकायत करने वालों को संरक्षण देगी सरकार

सभी विभागों को लिखा पत्र, भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कराने वालों को प्रताडि़त नहीं किया जाए

जयपुरDec 11, 2019 / 05:40 pm

Ankit

भ्रष्टाचार की शिकायत करने वालों को संरक्षण देगी सरकार

भ्रष्टाचार की शिकायत करने वालों को संरक्षण देगी सरकार

राज्य सरकार ने सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिवों को एक परिपत्र जारी भी किया है।

जयपुर. भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) पर आगे बढ़ते हुए राज्य सरकार ने लोकसेवकों के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले परिवादियों को प्रताडऩा से बचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य सरकार ने सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिवों को एक परिपत्र जारी भी किया है। जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले परिवादियों के कार्य द्वेषतापूर्वक नहीं रोकने और अन्य किसी भी प्रकार से प्रताडि़त नहीं किए जाने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों की अवहेलना को सरकार गंभीरता से लेगी।
गृह विभाग की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार किसी लोकसेवक के खिलाफ शिकायत अथवा ट्रैप कराने वाले व्यक्ति के वैध कार्यों को कई बार उस विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक अटकाते हैं या उसे अन्य प्रकार से जान-बूझकर प्रताडि़त करने की भी शिकायतें प्राप्त होती हैं। विभागीय कार्मिकों की इस प्रवृत्ति के कारण आमजन में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के प्रति नकारात्मक सोच विकसित होती है। इससे भ्रष्टाचारियों को प्रोत्साहन मिलता है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों एसीबी मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज उठाने वालों को सरकार पूरा संरक्षण देगी।

Hindi News / Jaipur / भ्रष्टाचार की शिकायत करने वालों को संरक्षण देगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो