scriptराज्यपाल ने कैश निकाल किया ई-कार्नर का शुभारंभ | Governor Kalraj Mishra inaugurated this 'E Corner' with ATM facilities | Patrika News

राज्यपाल ने कैश निकाल किया ई-कार्नर का शुभारंभ

locationजयपुरPublished: Jan 28, 2020 03:13:47 pm

Submitted by:

Ashish

Governor Kalraj Mishra inaugurated this ‘E Corner’ with ATM facilitiesGovernor Kalraj Mishra : एसबीआई की ओर से राजभवन में एटीएम सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

governor-kalraj-mishra-inaugurated-this-e-corner-with-atm-facilities

राज्यपाल ने कैश निकाल किया ई-कार्नर का शुभारंभ

जयपुर
Governor Kalraj Mishra : एसबीआई की ओर से राजभवन में एटीएम सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को एटीएम की सुविधाओं से युक्त इस ‘ई कार्नर‘ का लोकार्पण किया। राज्यपाल ने फीता काटकर और पट्टिका का अनावरण कर एटीएम का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने एटीएम मे अपना डेबिट कार्ड लगाकर नकद राशि निकाली और इसी के साथ एसबीआई की ई—सुविधाएं राजभवन में शुरू हुई। इस मौके पर राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल सहित एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक रविन्द्र पाण्डेय, महाप्रंबधक गोविन्द सिंह रावत, उप महाप्रबंधक भजन लाल, क्षेत्रीय प्रबंधक राम सिंह और मुख्य प्रबंधक रघुनन्दन वशिष्ठ मौजूद थे।
राज्यपाल से लोग मिले
राज्यपाल कलराज मिश्र से मंगलवार को राजभवन में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा की कुलपति नीलिमा सिंह, जनगणना कार्य निदेशालय के निदेशक सांवरमल वर्मा, भारतीय रेल के एजीएम एस.के. अग्रवाल ने शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल मिश्र को सुरेश पाटोदिया ने जयपुर में दिल्ली रोड़ स्थित सदाशिव ज्योतिलिंगेश्वर महादेव का चित्र भेंट कर मंदिर के स्थापना दिवस समारोह का निमंत्रण दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो