जयपुर

डोटासरा बोले, किसानों को लेकर भाजपा की सोच संकीर्ण मानसिकता वाली

कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन पर जताया शोक

जयपुरJan 20, 2021 / 01:22 pm

firoz shaifi

जयपुर। केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों पर भाजपा नेताओं की ओर से दिए गए बयानों को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर हमला बोला है। पीसीसी चीफ़ ने कहा कि किसानों के प्रति भाजपा की ओछी सोच और संकीर्ण मानसिकता है। भाजपा नेताओं की ओछी सोच और संकीर्ण मानसिकता उनके विजन को दर्शाती है। उनका एकमात्र मकसद केवल राज करना है। सरकार बनने के बाद किसी की नहीं सुनना है।


पीसीसी चीफ ने पीसीसी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि मदन मदन दिलावर और जसकौर मीणा जैसे नेता को आने वाले समय में जनता माफ नहीं करेगी। लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब समय आया और कब इनको सबक सिखाया जाए ।


पीसीसी चीफ ने कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शक्तावत के निधन से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है वह हमेशा प्रदेश और क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते थे।


निकाय चुनाव में बागियों के सवाल पर पीसीसी चीफ ने कहा कि कुछ जगह बागियो को मना लिया गया है, और जगह बागी अभी भी खडे है। बागियों को लेकर जल्द ही प्रदेश कांग्रेस में अनुशासन समिति का गठन किया जाएगा।

Home / Jaipur / डोटासरा बोले, किसानों को लेकर भाजपा की सोच संकीर्ण मानसिकता वाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.