scriptgovind singh dotasara again new controversy | फिर नए विवाद में फंसे शिक्षा राज्यमंत्री, डोटासर के समधी ने पत्नी को अपने गांव में लगाया | Patrika News

फिर नए विवाद में फंसे शिक्षा राज्यमंत्री, डोटासर के समधी ने पत्नी को अपने गांव में लगाया

locationजयपुरPublished: Jul 29, 2021 04:09:04 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा की समधन कमला को अपने ही गांव हमीरवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंत्री के समधी और चूरू के जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पूनिया ने खुद ही लगा दिया।

govind singh dotasara again new controversy
बीकानेर/जयपुर। राज्य में पिछले तीन साल से एक भी तृतीय श्रेणी अध्यापक का तबादला नहीं हुआ। इसके बावजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा की समधन कमला को अपने ही गांव हमीरवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंत्री के समधी और चूरू के जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पूनिया ने खुद ही लगा दिया। कमला का पदस्थापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखलाण चूरू जिले में था। रोचक तथ्य यह भी है कि हमीरवास में तृतीय श्रेणी अध्यापिका का पद रिक्त नहीं था इसलिए वहां पदस्थापित अध्यापक राजेंद्र झाझड़िया को डिंगली के विद्यालय में लगा दिया ताकि कमला को हमीरवास में लगाया जा सके। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.