जयपुर

शिक्षा मंत्री ने दिए रवानगी के संकेत, कहा: जो करवाना है जल्दी करवा लो, मैं दो-पांच दिन का मेहमान, देखें वीडियो

माशिबो अध्यक्ष से कह रहे हैं डोटासरा : फाइल एक घंटे भी नहीं रुकेगी, मैं दो-पांच दिन का मेहमान, जो करवाना है…करवा लो

जयपुरJul 26, 2021 / 05:30 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर / अजमेर। मंत्रीमंडल विस्तार से पहले ही शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने खुद की मंत्री पद से छुट्टी तय मान ली है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अजमेर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष से खुद के दो-पांच दिन का मेहमान होने की बात कह रहे हैं। मंत्री के इस बयान को लेकर माना जा रहा है कि डोटासरा को शिक्षा राज्य के मंत्री पद से हटाया जा सकता है।
डोटासरा शनिवार को बारहवीं का परिणाम जारी करने के लिए अजमेर आए। इस दौरान बोर्ड कार्यालय में नाश्ता करते समय बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारोली ने किसी फाइल को लेकर उनसे बात की। इस पर डोटासरा ने कहा ‘मेरे पास एक घंटे फाइल नहीं रुकेगी, आप सोमवार को आ जाओ, एक मिनट में निकाल देंगे जितनी कहोगे, मैं दो…पांच…, दस… दिन का मेहमान हूं, जो मेरे से करवाना है, करवा लो…।’
रिश्तेदारों के अंकों को लेकर आए विवादों में

डोटासरा की पुत्रवधु के भाई-बहन को आरएएस 2018 के साक्षात्कार में 80-80 अंक मिले हैं। इसे लेकर डोटासरा विवादों में है। बोर्ड अध्यक्ष से बातचीत के इस वायरल वीडियो ने अब नई चर्चा छेड़ दी है।

Home / Jaipur / शिक्षा मंत्री ने दिए रवानगी के संकेत, कहा: जो करवाना है जल्दी करवा लो, मैं दो-पांच दिन का मेहमान, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.