जयपुरPublished: Jul 13, 2023 08:44:45 pm
Umesh Sharma
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा द्वारा आरएसएस को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड ने जवाबी हमला किया है।
जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा द्वारा आरएसएस को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड ने जवाबी हमला किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी पार्टी को मजबूत करने के बजाय राजस्थान को मजबूत करती तो प्रदेश की जनता खुश रहती। साढ़े चार साल में कांग्रेस ने केवल एक ही परिवार और एक ही व्यक्ति की चिंता की है। कांग्रेस के लिए अन्य किसी का कोई अस्तित्व नहीं है। उन्हें केवल राहुल गांधी और उनका परिवार ही दिखता है, जिसके पीछे पूरे देश के अंदर मौन व्रत का शो भी रखा गया था।