scriptगरीबों को उदयपुर में सर्वाधिक 33 हजार, भरतपुर में मिलेंगे 337 आवास | Govt allotted PMAY G targets to district in rajasthan | Patrika News

गरीबों को उदयपुर में सर्वाधिक 33 हजार, भरतपुर में मिलेंगे 337 आवास

locationजयपुरPublished: Sep 19, 2021 09:11:39 pm

Submitted by:

Pankaj Chaturvedi

— 3.97 लाख मकानों में से जिलों को सरकार ने लक्ष्य दिए, 2.38 लाख अजा—अजजा को
 

गरीबों को उदयपुर में सर्वाधिक 33 हजार, भरतपुर में मिलेंगे 337 आवास

गरीबों को उदयपुर में सर्वाधिक 33 हजार, भरतपुर में मिलेंगे 337 आवास

जयपुर. गांवों में गरीबों को आवास देने के लिए चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना— ग्रामीण के तहत इस वर्ष प्रदेश में सर्वाधिक 33 हजार से अधिक आवास उदयपुर में बनेंगे। जबकि सबसे कम भरतपुर में 337 मकान बनाए जाएंगे। राज्य सरकार ने केन्द्र से मिले लक्ष्यों के आधार पर सभी 33 जिलों को लक्ष्य आवंटित कर दिए हैं। इस वर्ष केन्द्र से कुल 3.97 लाख आवासों का लक्ष्य राज्य को मिला है। ग्रामीण विकास विभाग ने सभ जिलों को लक्ष्य आवंटित कर 15 दिन में आवास मंजूरियां जारी करने के निर्देश दिए हैं।
60 प्रतिशत आवास अजा—अजजा को

प्रदेश को मिले कुल 3.97 लाख आवासों में से 60 प्रतिशत यानि 2.38 लाख आवास अनुसूचित जाति और जनजाति के लाभार्थियों को स्वीकृत किए जाएंगे। इसके अलावा 423 आवास अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
किस जिले को कितने आवास का लक्ष्य

अजमेर 6473, अलवर 3486, बांसवाड़ा 29405, बारां 14766, बाड़मेर 32376, भरतपुर 337, भीलवाड़ा 18285, बीकानेर 17418, बूंदी 10759, चित्तौड़गढ़ 9879, चूरू 7881, दौसा 1892, धौलपुर 2374, डूंगरपुर 20715, हनुमानगढ़ 9404, जयपुर 4576, जैसलमेर 12977, जालोर 7344, झालावाड़ 25471, झुंझुनूं 751, जोधपुर 18670, करौली 8224, कोटा 8704, नागौर 11224, पाली 7878, प्रतापगढ़ 13530, राजसमंद 7074, सवाई माधोपुर 13290, सीकर 1724, सिरोही 7142, श्रीगंगानगर 15531, टोंक 13936, उदयपुर 33510
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो