जयपुर

केन्द्र के भरोसे कौशल विकास, जीकेआरए से वंचित 11 जिलों में सौ श्रमिक भी नहीं मिले

— कौशल निगम के आंकड़ों में सामने आई अनियमितता, 90 प्रतिशत श्रमिक सिर्फ अभियान के 22 जिलों से

जयपुरJul 25, 2020 / 07:13 pm

Pankaj Chaturvedi

केन्द्र के भरोसे कौशल विकास, जीकेआरए से वंचित 11 जिलों में सौ श्रमिक भी नहीं मिले

जयपुर. कोरोना काल में राज्य में आए प्रवासी श्रमिकों में से भले ही अब तक 39 हजार ने कौशल प्रशिक्षण के लिए इच्छा जताई हो, लेकिन यह प्रशिक्षण मोटे तौर पर केन्द्र के रोजगार अभियान के भरोसे ही रहने वाला है।
जिलों में रोजगार के इच्छुक मजदूरों के आंकड़ों की पड़ताल करें तो सामने आता है कि इनमें से अधिकतर वे मजदूर हैं, जो केन्द्र सरकार के गरीब कल्याण रोजगार अभियान (जीकेआरए) के तहत चुने गए 22 जिलों से हैं। प्रदेश के अन्य 11 जिलों की बात करें तो इनमें राज्य सरकार हर जिले में सौ श्रमिक भी ऐसे नहीं ढूंढ पाई, जिन्होंने प्रशिक्षण के लिए इच्छा जताई हो।
खासबात यह है कि प्रदेश भर में स्किल मैपिंग के दौरान 44 हजार श्रमिकों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 39 हजार ने प्रशिक्षण की इच्छा जताई। लेकिन जीकेआरए के वंचित जिलों में तो पंजीकरण ही तुलनात्मक तौर पर बहुत नगण्य रहे। अभियान में शामिल करौली,राजसमंद जैसे छोटे जिलों में जहां पंजीकरण का आंकड़ा तकरीबन पांच सौ से सात सौ के आसपास रहा। वहीं, अभियान से वंचित दौसा और सवाईमाधोपुर जैसे बड़े जिलों में महज 50 ही पंजीकरण हो पाए।
बजट का बड़ा पेंच

भले ही विभाग आधिकारिक तौर पर इसे सामान्य प्रक्रिया मान रहा हो,लेकिन सूत्र इसमें कौशल प्रशिक्षण के बजट का पेंच बता रहे हैं। दरअसल, जीकेआरए में शामिल 22 जिलों से आए श्रमिकों के प्रशिक्षण का पूरा खर्च केन्द्र सरकार से मिलेगा। जबकि वंचित जिलों के श्रमिकों का प्रशिक्षण कराया जाता है तो इसके खर्च का साठ प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार को वहन करना होगा।
यों समझें अंतर

जीकेआरए में शामिल जिले

जिला— कुल पंजीकरण— कौशल के इच्छुक प्रवासी
बाडमेर— 4583— 3474
चूरू— 2119— 1894
जालौर— 2543— 1804
पाली— 2665— 1296
सिरोही— 3731— 2610
करौली— 752— 681
भरतपुर— 750— 702
जयपुर— 1354— 1299
सीकर— 2503— 2387
नागौर— 2211— 2156
झुंझुनूं— 1611— 1485
जोधपुर— 896— 817
अलवर— 296— 270
अजमेर— 1553— 1395
उदयपुर— 4684— 4657
राजसमंद— 438— 428
भीलवाड़ा— 1869— 1858
हनुमानगढ़— 551— 537
चितौड़गढ़— 2518— 2504
बीकानेर— 997— 982
डूंगरपुर— 3499— 3493
बांसवाड़ा— 1831— 1831
जीकेआरए से वंचित जिले

जिला— कुल पंजीकरण— कौशल के इच्छुक प्रवासी

बारां— 158— 115
धौलपुर— 145— 74
सवाई माधोपुर— 47— 38
दौसा— 50— 36
जैसलमेर— 33— 26
कोटा— 33— 26
टोंक— 35— 28
बूंदी— 23— 20
प्रतापगढ़— 8— 6
श्रीगंगानगर— 14— 5
शुरुआत में फोकस केन्द्र के अभियान में शामिल जिलों पर किया गया है। जल्द ही अन्य जिलों में मैपिंग का कार्य पूरा किया जाएगा।

नीरज के.पवन, श्रम सचिव
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.