जयपुर

बीवीजी कंपनी के काम की जांच के लिए ग्रेटर निगम ने स्वतंत्र इंजीनियर की नियुक्ति की

ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में बीवीजी कंपनी की ओर से की जा रही सफाई व्यवस्था की जांच के लिए स्वतंत्र इंजीनियर की नियुक्ति की गई है। इंजीनियर की ओर से सफाई व्यवस्था की पूरी निगरानी की जा रही है और कंपनी की ओर से कार्य में कोताही बरतने पर पेनल्टी भी लगाई जा रही है।

जयपुरOct 27, 2021 / 12:48 pm

Umesh Sharma

बीवीजी कंपनी के काम की जांच के लिए ग्रेटर निगम ने स्वतंत्र इंजीनियर की नियुक्ति की

जयपुर।
ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में बीवीजी कंपनी की ओर से की जा रही सफाई व्यवस्था की जांच के लिए स्वतंत्र इंजीनियर की नियुक्ति की गई है। इंजीनियर की ओर से सफाई व्यवस्था की पूरी निगरानी की जा रही है और कंपनी की ओर से कार्य में कोताही बरतने पर पेनल्टी भी लगाई जा रही है।
आयुक्त यज्ञ मित्र सिंह देव ने बताया कि सफाई को लेकर जितनी भी शिकायतें मिल रही है उनका उसी दिन निपटारा करवाया जा रहा है। जो शिकायतें दूर नहीं हो रही, उसे लेकर कंपनी पर पेनल्टी लगाई जा रही है। देव ने बताया कि दिवाली को देखते हुए सफाई के लिए तीन तरह की विशेष व्यवस्था की गई है। कचरा उठाने का समय सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक किया गया है। साथ ही बीवीजी कंपनी को अतिरिक्त संसाधन लगाने की भी निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि बीवीजी कंपनी के साथ जो एमओयू किया गया था उसमें साफ उल्लेख था कि कंपनी के काम की जांच एक स्वतंत्र इंजीनियर से करवाई जाएगी। लंबे समय से स्वतंत्र इंजीनियर की नियुक्ति नहीं होने से कंपनी के काम का आकलन नहीं हो पा रहा था।
पेंडिंग शिकायतें कर रहे हैं दूर

देव ने बताया कि आॅनलाइन पोर्टल पर 2200 से ज्यादा शिकायतें हैं जो पिछले कुछ महीने में इकट्टा हो गई हैं, उन्हें दूर करवाया जा रहा है। इसके अलावा जो रोजाना शिकायतें मिल रही हैं, उन्हें हाथोंहाथ खत्म किया जा रहा है।
लाइट व्यवसथा भी रहेगी चाक-चौबंद

रोड लाइट्स को लेकर आयुक्त् ने बताया कि सभी पार्षदों के वार्डों में 100—100 लाइट्स लगाने की बात थी। करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। ईईएसएल के पेमेंट का विवाद हो रखा है, लेकिन वित्त विभाग से कहा है कि उन्हें पेमेंट किया जाए। ताकि वह भी पूरी ताकत के साथ काम कर सके।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.