script

कांग्रेस पार्षदों ने दिया धरना तो महापौर बोलीं पर्सनल रुचि की वजह से ये लोग धरने पर बैठे हैं

locationजयपुरPublished: Sep 23, 2021 04:41:46 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

भाजपा बोर्ड के तानाशाही रवैये, भ्रष्टाचार और कांग्रेस पार्षदों की अनदेखी के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस पार्षदों ने स्थानीय लोगों के साथ ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में धरना दिया और आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव और कार्यवाहक महापौर शील धाभाई को ज्ञापन सौंपा। हालांक धाभाई ने कहा कि केवल चार पार्षद थे जिनकी सड़क निर्माण में पर्सनल रुचि हैं।

कांग्रेस पार्षदों ने दिया धरना तो महापौर बोलीं पर्सनल रुचि की वजह से ये लोग धरने पर बैठे हैं

कांग्रेस पार्षदों ने दिया धरना तो महापौर बोलीं पर्सनल रुचि की वजह से ये लोग धरने पर बैठे हैं

जयपुर।

भाजपा बोर्ड के तानाशाही रवैये, भ्रष्टाचार और कांग्रेस पार्षदों की अनदेखी के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस पार्षदों ने स्थानीय लोगों के साथ ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में धरना दिया और आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव और कार्यवाहक महापौर शील धाभाई को ज्ञापन सौंपा। हालांक धाभाई ने कहा कि केवल चार पार्षद थे जिनकी सड़क निर्माण में पर्सनल रुचि हैं।
पार्षद करन शर्मा ने बताया कि ग्रेटर निगम में विकास कार्य ठप पड़े हैं। वार्डों में ना तो सफाई हो रही है और ना ही रोड लाइट्स सही हैं। कार्यवाहक महापौर शील धाभाई भी कांग्रेस पार्षदों के वार्डों पर ध्यान नहीं दे रही हैं, जिसकी वजह से जनता परेशान है। शर्मा ने साधारण सभा की बैठक की भी मांग की। उन्होंने कहा कि साधारण सभा ही उचित मंच है, जहां पार्षद अपनी समस्याएं रख सकता है। इस दौरान लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की की। इस दौरान करन शर्मा के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने महापौर व आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
केवल चार पार्षद आए हैं

कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने धरने पर कहा कि केवल चार पार्षद थे। इन्हें कांग्रेस पार्षदों का भी साथ नहीं मिला है। कांग्रेस सरकार का ही फैसला है कि काम क्वालिटी का होना चाहिए। मगर पर्सनल रुचि की वजह से ये लोग धरने पर बैठे हैं। इनमें भी कुछ पार्षद पति थे। मैं इन्हें पॉइंट टू पॉइंट बता रही थी, लेकिन ये सब यहां से निकल गए। जनता को भ्रमित किया जा रहा है। सभी वार्डों में विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन हम क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करेंगे। चाहे काम में थोड़ी देर हो जाए। अगर हमें दोबारा टेंडर करने पड़े तो करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो