scriptजिस होटल में भाजपा पार्षदों ने महापौर को घेरने की बनाई थी रणनीति, महापौर ने वहीं बोला धावा | Grater Nagar Nigam Mayor Sheel Dhabhai Jaipur News Hotel Checking | Patrika News
जयपुर

जिस होटल में भाजपा पार्षदों ने महापौर को घेरने की बनाई थी रणनीति, महापौर ने वहीं बोला धावा

पिछले दिनों जिस होटल में बैठकर भाजपा के 50 से ज्यादा पार्षदों ने कार्यवाहक महापौर शील धाभाई को घेरने की रणनीति बनाई थी। धाभाई ने शनिवार को निगम अधिकारियों के साथ उसी होटल में धावा बोल दिया।

जयपुरOct 30, 2021 / 06:37 pm

Umesh Sharma

जिस होटल में भाजपा पार्षदों ने महापौर को घेरने की बनाई थी रणनीति, महापौर ने वहीं बोला धावा

जिस होटल में भाजपा पार्षदों ने महापौर को घेरने की बनाई थी रणनीति, महापौर ने वहीं बोला धावा

जयपुर।

पिछले दिनों जिस होटल में बैठकर भाजपा के 50 से ज्यादा पार्षदों ने कार्यवाहक महापौर शील धाभाई को घेरने की रणनीति बनाई थी। धाभाई ने शनिवार को निगम अधिकारियों के साथ उसी होटल में धावा बोल दिया।
होटल द फर्न में निरीक्षण के दौरान कंपोस्टिंग मशीन खराब होने और किचन में कटे हुए पुराने सलाद को मौके पर ही महापौर ने नष्ट करवाया गया। साथ ही अन्य खामियां मिलने के कारण मौके पर 10 हजार रुपए का चालान किया गया। धाभाई ने जयपुर के कान्हा रेस्टोरेंट, ऑर्चिड होटल का भी औचक निरीक्षण किया गया। यहां दिवाली के त्योहार को देखते हुए खाद्य सेफ्टी की दृष्टि से किचन और फायर एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई, जिससे किसी भी तरह की कोई दुर्घटना की संभावना ना रहे। कार्यवाहक महापौर के साथ चेयरमैन लाइसेंस कमेटी चेयरमैन रमेश चंद सैनी, गैराज समिति चेयरमैन विनोद चौधरी और सफाई समिति चेयरमैन अभय पुरोहित व रामस्वरूप मीणा के साथ उपायुक्त मालवीय नगर जोन, उपायुक्त स्वास्थ्य और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी साथ रहे।
10 कर्मचारियों की स्पेशल टीम बनाई

दिवाली के मद्देनजर कार्यवाहक महापौर ने जयपुर शहर की साफ-सफाई को सुव्यवस्थित रखने के लिए 10 सफाई कर्मचारियों की एक सेंट्रल सफाई टीम बनाई है। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के नेतृत्व में बनाई गई टीम शहर में किसी कॉलोनी, गली, सड़क पर सफाई की आवश्यकता होगी वहां सफाई करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो