scriptफायर एनओसी और आरएमए लाइसेन्स नहीं मिलने पर रेस्टोरेन्ट्स पर होगी कार्रवाई | Grater Nagar Nigam Mayor Sheel Dhabhai Jaipur News Hotel Checking | Patrika News

फायर एनओसी और आरएमए लाइसेन्स नहीं मिलने पर रेस्टोरेन्ट्स पर होगी कार्रवाई

locationजयपुरPublished: Nov 30, 2021 09:09:31 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

नगर निगम ग्रेटर की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने मंगलवार को वैशाली नगर, गांधी पथ स्थित फ्लैपजैक रेस्टो लाॅज तथा एच टाउन रेस्टोरेन्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों रेस्टोरेन्टों में फायर एनओसी और आरएमए लाइसेन्स नहीं मिलने पर महापौर ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

फायर एनओसी और आरएमए लाइसेन्स नहीं मिलने पर रेस्टोरेन्ट्स पर होगी कार्रवाई

फायर एनओसी और आरएमए लाइसेन्स नहीं मिलने पर रेस्टोरेन्ट्स पर होगी कार्रवाई

जयपुर।

नगर निगम ग्रेटर की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने मंगलवार को वैशाली नगर, गांधी पथ स्थित फ्लैपजैक रेस्टो लाॅज तथा एच टाउन रेस्टोरेन्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों रेस्टोरेन्टों में फायर एनओसी और आरएमए लाइसेन्स नहीं मिलने पर महापौर ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
रेस्टोरेन्ट्स की किचन में गंदगी मिलने पर निगम टीम ने मौके पर ही संचालकों से 20 हजार रुपए कैरिंग चार्ज वसूला। इस दौरान रेस्टोरेन्ट्स में अवैध हुक्का बार संचालित होने पर महापौर ने सम्बन्धित थाने के माध्यम से कार्रवाई के लिए भी निर्देश। महापौर ने साफ किया कि जिस रेस्टोरेंट संचालक के पास आरएमए लाइसेंस नहीं हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सफाई व्यवस्था को भी जांचा

इससे पूर्व महापौर ने झोटवाड़ा जोन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड नं. 57 में चित्रकूट में एसबीआई चैराहे के पास स्थित डिवाइडर के आस-पास गंदगी मिलने पर महापौर ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल सफाई करवाने के निर्देश दिए। साथ ही गांधी पथ पर स्थित कचरा डिपो पर कचरा बिखरा मिलने पर महापौर ने बीवीजी के प्रतिनिधियों को फटकार लगाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो