scriptग्रेटर महापौर की होली डिप्लोमेसी, आवास पर होली स्नेह मिलन, दिया एकजुटता का संदेश | Grater Nagar Nigam Mayor Soumya Gurjar Holi Sneh Milan Diplomacy | Patrika News

ग्रेटर महापौर की होली डिप्लोमेसी, आवास पर होली स्नेह मिलन, दिया एकजुटता का संदेश

locationजयपुरPublished: Mar 28, 2021 06:03:31 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के आवास पर रविवार को होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी पार्षद और समिति चेयरमैन ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के जरिए महापौर ने एकजुटता का संदेश दिया। महापौर ने सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पार्षदों ने भी गुलाल से होली खेली।

ग्रेटर महापौर की होली डिप्लोमेसी, आवास पर होली स्नेह मिलन, दिया एकजुटता का संदेश

ग्रेटर महापौर की होली डिप्लोमेसी, आवास पर होली स्नेह मिलन, दिया एकजुटता का संदेश

जयपुर।

नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के आवास पर रविवार को होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी पार्षद और समिति चेयरमैन ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के जरिए महापौर ने एकजुटता का संदेश दिया। महापौर ने सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पार्षदों ने भी गुलाल से होली खेली।
महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि होली आपसी मेलजोल बढ़ाने और परस्पर प्रेम बढ़ाने का त्योहार है। निगम के मेरे सहयोगी पार्षद, चेयरमैन पूरी एकजुटता के साथ जयपुर शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए संगठित रूप से काम कर रहे हैं और स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में जयपुर को अव्वल रैंक दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। महापौर सौम्या ने मानसरोवर में भारतीय सफाई मजदूर संघ के कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों के बीच जाकर उन्हें गुलाल और मिठाई भेंटकर शुभकामनाएं दी। साथ ही जयपुर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए काम कर रहे स्वच्छता सैनिक सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। महापौर ने कहा कि मैंने सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण के विषय को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव बनाकर पुरजोर तरीके से अपनी बात राज्य सरकार के समक्ष रखी है और राज्य सरकार से अपील करती हूं कि स्वच्छता सैनिकों को नियमित किया जाए। कार्यक्रम के आयोजक विनय वाल्मीकि ने बताया कि हमारे सभी सफाई कर्मचारी जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रहे हैं।
गोमय उत्पादों से बनी गुलाल दी

महापौर ने आमजन को गोउत्पादों से बना गुलाल पार्षदों के साथ वार्डों में नागरिकों को बंटवाने के लिए वितरित किया। साथ ही महापौर ने शहर के काले हनुमान जी, गोविंद देव जी, खोले के हनुमान जी सहित सभी प्रमुख मंदिरों और जयपुर ग्रेटर के सभी 150 वार्डों के क्षेत्रवासियों को वितरण के लिए पार्षदों को भी गोमय उत्पादों से बना गुलाल भिजवाया। महापौर ने दस हजार मास्क भी वितरीत किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो