जयपुर

बेखौफ बजरी माफिया, थाने के सामने खनिज विभाग के वाहन पर ट्रैक्टर ट्राली चढाने का प्रयास

बजरी माफिया (Grave mafia) के आतंक में पुलिस
थाने के सामने खनिज विभाग के वाहन पर ट्रैक्टर ट्राली चढाने का प्रयास

जयपुरJul 17, 2019 / 02:25 pm

neha soni

बेखौफ बजरी माफिया, थाने के सामने खनिज विभाग के वाहन पर ट्रैक्टर ट्राली चढाने का प्रयास

जयपुर/ दौसा।
दौसा जिले के लालसोट उपखण्ड क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी फल फूल रहा बजरी परिवहन केे अवैध कारोबार में सक्रिय गिरोहों का आंतक अब सिर चढ कर बोलने लगा है। बुधवार सुबह लालसोट पुलिस थाने के सामने खनिज विभाग की नाकाबंदी से बौखलाएं बजरी माफिया द्वारा खनिज विभाग के दल की गाडी पर बजरी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चढा कर दल को जान से मारने का मामला प्रकाश में आया है।
खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज सुबह जब लालसोट थाने के सामने से बजरी भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां गुजरने की जानकारी मिलने पर नाकाबंदी की गई,जिससे बौखलाएं बजरी परिवहन माफिया ने खनिज विभाग के दल की गाडी पर बजरी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चढा कर दल को जान से मारने का प्रयास किया और करीब आधा दर्जन से अधिक बजरी भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियोंं को इन माफिया गिरोह के सदस्य रोड़ पर बने डिवाईडर से अपने कूदा कर मौके से भाग छूटे, लेकिन इस दौरान बजरी भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को खनिज विभाग के दल ने पकड़ लिया और उन्हे लालसोट पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

Home / Jaipur / बेखौफ बजरी माफिया, थाने के सामने खनिज विभाग के वाहन पर ट्रैक्टर ट्राली चढाने का प्रयास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.