scriptफेसबुक मैसेजर पर शानदार स्टार वॉर थीम | Great Star War Theme on Facebook Messenger | Patrika News

फेसबुक मैसेजर पर शानदार स्टार वॉर थीम

locationजयपुरPublished: Dec 15, 2019 09:17:26 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

फेसबुक ने किया डिजनी से करार

Facebook clarifies on suspension of Kisan Ekta Morcha page: Farmers Protest

Facebook clarifies on suspension of Kisan Ekta Morcha page: Farmers Protest


जयपुर. सोशल मीडिया साइट फेसबुक लगातार अपने यूजर्स के लिए ऐसे दिलचस्प प्रयोग करता रहता है कि जिससे यूजर्स को साइट पर नयापन दिखाई देता रहा। अब ऐसा ही प्रयोग उनकी ओर से किया गया हैए जो यूजर्स को भाएगा। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपनी मेसेंजर सर्विस के लिए कुछ लिमिटेड एडिशन फीचर रोलण्आउट किए हैंए जो पॉप्युलर फिल्ट फ्रेंचाइज स्टार वार्स पर आधारित हैं। इन नए फीचर्स में मेसेंजर एप के लिए चैट थीमए स्टिकर्सए रिऐक्शंस और एआर इफेक्ट्स शामिल हैं। यूजर्स के लिए यह अपडेट कई चरणों में रोलआउट किया जा रहा है। फेसबुक ने स्टार वार्सरू राइज ऑफ स्काईवॉकर से जुड़े नए फीचर्स यूजर्स को देने के लिए डिज्नी के साथ पार्टनरशिप की है। अब यूजर्स अपने फेवरिट स्टार वॉर्स कैरेक्टर की थीम लगा सकते हैंए जिनमें जेडी और सीथ भी शामिल हैं। इसके अलावा हंसनेए रोनेए सरप्राइज और गुस्सा होने के रिएक्शंस फिन, सी3, पीओए रे और कायलो रेन इस एप में दिखाते हैं। जो यूजर्स स्टार वॉर्स थीम को ऑन करना चाहते हैं, उन्हें अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। इसके बाद मेसेंजर एप में किसी थ्रेड के नाम पर टैप करना होगा और थ्रेड सेटिंग्स ओपन करनी होंगी। इसके बाद थीम्स पर टैप करने के बाद यूजर्स को स्टार वॉर्स थीम सिलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा। फेसबुक का कहना है कि यूजर्स को मैसेंजर विडियो कॉल्स में इस थीम पर आधारित एआर फीचर भी मिलेगा। साथ ही मेसेंजर कैमरा की मदद से इस इफेक्ट के साथ फोटोज भी क्लिक की जा सकेंगी। नए फीचर इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह फ्री हैं और 12 दिसंबर से रोलआउट किए जा रहे हैं। इससे पहले गूगल भी एआर स्टिकर्स की मदद से इस फिल्म फ्रेंचाइज को प्रमोट कर चुका है। आपको बता दें कि ऐसी कई सोशल नेटवर्र्किंग साइट है, जो फिल्म कैरेक्टर्स के स्टिकर के जरिए यूजर्स को लुभाने में लगी रहती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो